
Yuvraj Singh जब इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL खेलते थे, तो उन्होंने कई स्टार गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाए थे। वहीं एक बार फिर से युवी 22 गज पर अपना जलवा दिखाने वाले हैं, जिसे लेकर उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है।
दुनियाभर की लीग खेलते हैं Yuvraj Singh
भले ही अब Yuvraj Singh इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी वो क्रिकेट के मैदान से दूर नहीं हुए हैं। जहां युवराज आज भी दुनियाभर की टी20 लीग खेलते हुए नजर आते हैं, इस दौरान वो अपनी पुरानी स्टाइल में ही बल्लेबाजी करते हैं। साथ ही फैन्स के लिए भी आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी बल्लेबाजी के वीडियो शेयर करते रहते हैं जो जमकर वायरल भी होते हैं।
Yuvraj Singh फिर उड़ाने वाले हैं गेंदबाजों के होश
*जल्द ही Yuvraj Singh खेलते हुए नजर आएंगे इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025
*वहीं इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं सिक्सर किंग।
*एक वीडियो में मोहाली स्टेडियम में बल्लेबाजी अभ्यास करते नजर आए युवी।
*इस दौरान युवराज सिंह ने खेले पहले की तरह कई सारे कड़क और शानदार शॉट्स।
ये वीडियो सामने आया है Yuvraj Singh का
View this post on InstagramA post shared by Punjab Cricket Association (@pcacricketassociation)
एक नजर डालते हैं इस वाले पोस्ट पर भी
View this post on Instagram
युवराज सिंह के फेवरेट कर रहे हैं कमाल का प्रदर्शन
दूसरी ओर युवराज सिंह ने अपने अंडर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को ट्रेनिंग दी है, ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था, तो शुभमन गिल ने भी वनडे सीरीज में शतक जड़ा था और वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे। दूसरी ओर शुभमन गिल ने इग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की उप-कप्तानी की थी, साथ ही अब वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारतीय टीम की उप-कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में देखना अहम होगा की उनका इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज के तौर पर प्रदर्शन कैसा रहता है