Yuzvendra Chahal इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने गए हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी काफी ज्यादा टेंशन फ्री है और वहां पर चहल पूरी मौज काट रहे हैं। इस बीच ये स्पिनर सोशल मीडिया पर भी सुपर एक्टिव है और अब एक बार फिर से चहल की एक इंस्टा स्टोरी के अलावा वीडियो वायरल हो रहा है।
Yuzvendra Chahal की वाइफ का पोस्ट हुआ था काफी वायरल
हाल ही में Yuzvendra Chahal की वाइफ Dhanashree ने राखी के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वो अपनी भाईयों को राखी बांध रही थी। इस दौरान उनका कैप्शन काफी ज्यादा वायरल हुआ था, धनश्री ने लिखा था-काफी समय से पोस्ट नहीं किया क्योंकि मुझे आसपास कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था और एक शुरुआत है तो भाई लोग अपनी बहनों-अपनी माताओं की रक्षा करें।
क्रिकेट के साथ-साथ पूरी मौज-मस्ती करते हैं भी Yuzvendra Chahal
*Yuzvendra Chahal ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई रील वीडियो की है पोस्ट।
*जिसमें ये खिलाड़ी फुटबॉल मैच के मजे लेते हुए दिखा, साथ में है उनके पृथ्वी शॉ भी।
*इस दौरान दोनों खिलाड़ी का जोश देखने लायक था, दोनों कर रहे हैं इंग्लैंड में खूब मजे।
*चहल ने फिर से शॉ के कार में पेट्रोल डालने वाली नई तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की।
Yuzvendra Chahal ने ये रील वीडियो की है हाल ही में शेयर
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
शॉ को लेकर एक बार फिर से स्पिनर ने शेयर की तस्वीर
चहल की जगह युवा खिलाड़ी को मिल रहा है मौका
दूसरी ओर अब चहल का इंटरनेशनल करियर खत्म होने के कगार पर आ रहा है, ऐसे में उनकी जगह युवा खिलाड़ी Ravi Bishnoi को टीम इंडिया से अब लगातार मौके मिल रहे हैं। साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में चहल टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं इस साल भी उनके साथ ऐसा ही कुछ हुआ था और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी चहल ने एक भी मैच नहीं खेला था।