
Yuzvendra Chahal और Dhanashree के अलग होने की खबरें लगातार मीडिया में आ रही हैं, इस बीच चहल अपने पोस्ट पर कुछ ऐसे कैप्शन लिख रहे हैं जिन्हें पढ़कर लोगों के मन में काफी सवाल आ रहे हैं। इसी कड़ी में चहल ने फिर से कुछ तस्वीरें शेयर कर, गजब का कैप्शन लिखा है।
अर्शदीप निकल गए Yuzvendra Chahal से आगे
जी हां, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में Yuzvendra Chahal को पछाड़ दिया है, ये रिकॉर्ड है भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का। अभी तक चहल 96 विकेट लेकर Leading Wicket Taker थे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में, लेकिन अब अर्शदीप के खाते में 97 विकेट आ गए हैं। वहीं टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जहां इस वीडियो में अर्शदीप कैमरे के आगे चहल से मजाक में माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
Chahal इन तस्वीरों के जरिए Dhanashree को क्या बता रहे हैं?
*Yuzvendra Chahal ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां इन Black And White तस्वीरों में चहल काफी ज्यादा स्टाइलिश दिख रहे हैं।
*दूसरी ओर स्पिनर का कैप्शन तंज भरा लगा, युजी ने लिखा है-मुझे मुझ पर विश्वास है।
*इस पोस्ट पर चहल के फैन्स Dhanashree से जुड़े घटिया कमेंट्स कर रहे हैं अब।
ये तस्वीरें शेयर की हैं Yuzvendra Chahal ने
View this post on Instagram
इस पोस्ट का कैप्शन भी गजब का था
View this post on Instagram
चहल को पूरी तरह साइडलाइन कर दिया गया है
भले ही IPL मेगा ऑक्शन में युजी चहल को पंजाब टीम ने 18 करोड़ की रकम में खरीदा था, लेकिन इस स्पिन गेंदबाज का इंटरनेशनल करियर खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। जहां चहल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, तो आगे होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उनका चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ है। ऐसे में अब सभी को लगने लगा है कि चहल का इंटरनेशनल करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है।