आए दिन सोशल मीडिया पर Yuzvendra Chahal के पोस्ट वायरल हो जाते हैं, वहींं इस बार चहल ने एक खास तस्वीर शेयर की है। जहां इस तस्वीर में स्पिनर के साथ में टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी नजर आ रहा है, दूसरी ओर युजी चहल ने इस पोस्ट का कैप्शन बड़ा ही कमाल का लिखा है।
SMAT में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं Yuzvendra Chahal
भले ही Yuzvendra Chahal को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है, लेकिन वो घरेलू क्रिकेट लगातार खेल रहे हैं। जहां चहल इन दिनों हरियाणा टीम से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं, इस दौरान उन्होंने अभी तक खेले गए मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं और साथ ही SMAT में बाकी खिलाड़ियों के अलावा टीमें भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है।
Yuzvendra Chahal को याद आए वो पुराने दिन…
*टीम इंडिया के स्पिनर Yuzvendra Chahal ने एक तस्वीर की है शेयर।
*जहां इस पुरानी तस्वीर में चहल के साथ में नजर आ रहे हैं Rishabh Pant भी।
*साथ ही युजी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ऐसे ना मुझे तुम देखो।
*जिसका जवाब पंत ने भी कमेंट के जरिए दिया और लिखा- Bhaiya yaar।
Yuzvendra Chahal ने पंत के साथ ये तस्वीर शेयर की है
View this post on Instagram
IPL ऑक्शन में दोनों खिलाड़ियों का हुई बल्ले-बल्ले
जी हां, इस बार के IPL मेगा ऑक्शन में चहल और पंत पर पैसों की जमकर बारिश हुई है, जहां इन दोनों खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने अपने नाम किया है। चहल को पंजाब टीम ने खरीदा है, जिसके लिए इस टीम ने 18 करोड़ की रकम खर्च कर दी है। वहीं पंत अब LSG टीम से खेलते हुए नजर आएंगे और उनको रिकॉर्ड तोड़ 27 करोड़ की रकम में खरीदा गया है। दूसरी ओर इस बार शॉ के अलावा शार्दुल ठाकुर, डेविड वॉर्नर को मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और इसे देख फैन्स काफी ज्यादा ही हैरान हुए हैं।
पंजाब टीम ने इस स्पिनर के लिए शेयर किया था खास पोस्ट
View this post on Instagram