टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट की शुरुआत बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो गई है। हालांकि बारिश की वजह से पहले दिन का खेल खेला ना जा सका। लगातार बारिश होने की वजह से पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल में एक भी गेंद फेंकी ना जा सकी है।
पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि इन दोनों टीमों के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में बारिश खलल डाल सकती है। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें पहले दिन रोमांचक मैच देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों टीमों के खिलाड़ी इस बात से काफी निराश थे कि पहले दिन एक भी गेंद फेंकी ना जा सकी।
खेल के दूसरे दिन भी बारिश होने की संभावना है। यही नहीं पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द भी हो सकता है क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक यहां पांचो दिन बारिश होने की संभावना है। फिलहाल तमाम क्रिकेट फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि खेल के दूसरे दिन बारिश ना हो और उन्हें इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक क्रिकेट देखने को मिले।
खेल का पहला दिन बारिश की वजह से हुआ रद्द
दूसरे दिन के खेल की बात की जाए तो सुबह का सेशन 9:15 पर शुरू हो जाएगा जबकि दिन के सेशन की शुरुआत 12:10 पर होगी। इन दोनों ही टीमों के लिए इस टेस्ट सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 अक्टूबर से शुरू होगा जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक नवंबर से खेला जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया पहले पायदान पर है। हालांकि इसके बावजूद अगर उन्हें इस संस्करण के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है। यही नहीं न्यूजीलैंड टीम भी टीम इंडिया को उनके घर में मात जरूर देना चाहेंगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूज़ीलैंड 36 अंक के साथ छठवें पायदान पर है।









