Ipl 2025: मुझे नहीं लगता मैं किसी खिलाड़ी को रिटेन करूंगा: टॉम मूडी ने Pbks के रिटेंशन को लेकर रखा अपना पक्ष

अक्टूबर 28, 2024

Spread the love
Tom Moody (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आगामी नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन करते हुए नजर आएगी। फिलहाल तमाम फैंस की निगाहें इस चीज पर है कि पंजाब किंग्स अपने किन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने पंजाब किंग्स के रिटेंशन को लेकर अपना पक्ष रखा है। टॉम मूडी के मुताबिक पंजाब किंग्स को आगामी नीलामी से पहले अपने किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करना चाहिए। टॉम मूडी का यह मानना है कि पंजाब किंग्स को रिटेंशन की जगह अर्शदीप सिंह, सैम करन और कगिसो रबाडा के लिए राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करना चाहिए।

टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्टस को बताया कि, ‘पंजाब किंग्स के लिए मुझे लगता है कि किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करना चाहिए। खासतौर पर कैप्ड खिलाड़ियों को। मैं यही कहूंगा कि उन्हें अर्शदीप सिंह, सैम करन और कगिसो रबाडा के लिए राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करना चाहिए। नीलामी में जितेश शर्मा एक और खिलाड़ी हैं जिनको राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करते हुए टीम में शामिल करना चाहिए।

जब बात अनकैप्ड खिलाड़ियों की आती है तो कुछ ऐसे हैं जिन्होंने पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। शशांक सिंह ने मिडिल ऑर्डर में आकर आक्रामक बल्लेबाजी की थी और हरप्रीत बरार का भी प्रदर्शन धमाकेदार रहा था।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन को जीतना चाहेगी पंजाब किंग्स टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पंजाब किंग्स पिछले सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी और अंक तालिका में वो 9वें पायदान पर रही थी। बता दें कि, पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैच में सिर्फ 5 में जीत दर्ज की थी जबकि बचे हुए 9 मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।

हालांकि 2025 सीजन में टीम धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेगी। यही नहीं आगामी सीजन की ट्रॉफी को भी पंजाब किंग्स अपने नाम जरुर करना चाहेगी। यह देखना भी महत्वपूर्ण होगा कि आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी कौन करता हुआ नजर आएगा।

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है