दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला जोहांसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को अगर भारत अपने नाम कर लेता है तो वह सीरीज जीत 3-1 से जीत जाएगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास अपनी लाज बचाने का मौका है। अगर वह इस मैच को जीत लेता है तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी।
भारतीय टीम की बात करें तो वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली पांच टी20 सीरीज नहीं हारी है। इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में से दो भारत ने जीते हैं। ऐसे में यह सीरीज या तो ड्रॉ होगी और या भारत जीतेगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सीरीज के चौथे टी-20 मैच के दौरान वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच और वहां का मौसम का क्या हाल रहेगा।
SA vs IND: जोहांसबर्ग के मौसम का हाल (Weather Forecast)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टॉस रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा। मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा। हालांकि, टॉस से आधे घंटे पहले स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे के आसपास हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। वैसे थोड़े ही देर में बारिश कम होने की उम्मीद है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है।
मौसम वेबसाइट एक्युवेदर के मुताबिक मैच वाले दिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रह सकता है।
SA vs IND: वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
जोहान्सबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से हाई स्कोरिंग वाली है। पिछली बार जब दिसंबर 2023 में इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था तब भारत ने सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत 7 विकेट पर 201 रन बनाए थे। हालांकि जवाब में दक्षिण अफ़्रीका की टीम सिर्फ 95 रन पर आउट हो गई थी। उस मैच में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए थे। ऐसे में यहां भी फैंस को एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।