इस समय टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि उनका यह फैसला अभी तक काफी खराब रहा है और पाकिस्तान ने 13 ओवर के भीतर ही अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट 52 रन पर खो दिए हैं। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को अपने नाम जरूर करना चाहेगी।
आज यानी 6 अक्टूबर को भारत की पुरुष टीम और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। आगामी मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है की टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बाकी खिलाड़ियों के साथ इस सीरीज से पहले जमकर मस्ती कर रहे हैं।