1) INDW vs NZW: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में देखने को मिली बड़ी कंट्रोवर्सी, हरमनप्रीत ने बीच में ही रुकवा दिया खेल
ICC Womens T20 World Cup, 2024: जारी महिला टी20 वर्ल्ड कप का चौथा मैच आज 4 अक्टूबर, शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में एक बड़ी कंट्रोवर्सी देखने को मिली है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि न्यूजीलैंड की पारी के 14वें ओवर में ये घटना देखने को मिली। दीप्ति शर्मा द्वारा फेंके इस ओवर की आखिरी गेंद पर, दूसरा रन लेने की वजह से अमेलिया केर रन आउट होकर पवेलियन जा रही थीं। लेकिन इसके बाद ऑनफील्ड अंपायर ने केर को मैदान पर वापस बुला लिया।
2) Nandre Burger आयरलैंड के खिलाफ बीच वनडे सीरीज और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
साउथ अफ्रीका इस वक्त आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार, 4 अक्टूबर को अबू धाबी में खेला जा रहा है। इस बीच, साउथ अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) चोटिल होकर आयरलैंड के खिलाफ बीच वनडे सीरीज और आगामी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
3) Irani Cup 2024, Day 4 Review: चौथे दिन के खेल के बाद मुंबई मजूबत स्थिति में, रेस्ट ऑफ इंडिया पर बनाई इतने रनों की बढ़त
Irani Cup 2024: ईरानी कप का 61वां सीजन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया (Mumbai vs Rest of India) के बीच, लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो आज 4 अक्टूबर, शुक्रवार को खेल का चौथा दिन समाप्त हुआ।चौथे दिन के खेल के बाद मुंबई ने रेस्ट ऑफ इंडिया पर मजबूत पकड़ बनाते हुए 274 रनों की बढ़त बना ली है। स्टंप के समय मुंबई की ओर से तनुष कोटियान 20* और सरफराज खान 9* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
4) PAK vs ENG पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं बेन स्टोक्स, ट्रेनिंग के दौरान हालत हुई खराब
बेन स्टोक्स को पाकिस्तान सीरीज के लिए कप्तान के तौर पर टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह 7 अक्टूबर से मुल्तान में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने खुलासा किया कि कप्तान को मैच-फिट घोषित किए जाने से पहले अभी भी कुछ टेस्ट से गुजरना होगा। इसके अलावा, द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्टोक्स नेट्स में बल्लेबाजी करते समय असहज दिखे और उन्होंने धीमी गति से गेंदबाजी की।
5) विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान भारतीय टीम में काफी दमखम भरा: हरभजन सिंह
पूर्व दिग्गज स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर हाल में ही बड़ा बयान दिया है। हरभजन का कहना है कि भले ही कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप नहीं जीता, लेकिन उनकी कप्तानी ने टीम में काफी दमखम भरा, जिससे टीम की सोच में एक बड़ा परिवर्तन आया।
6) ईरानी कप 2024: पृथ्वी शॉ ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ तेज अर्धशतक जड़ बंद किया आलोचकों का मुंह
ईरानी कप मैच के चौथे दिन मुंबई के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहा ये युवा खिलाड़ी इस मैच की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सका। पृथ्वी ने पहली पारी में 7 गेंदों पर 4 रन ही बनाए थे। इसलिए Prithvi Shaw की आलोचना की जा रही थी।
7) हार्दिक पांड्या की नेट्स गेंदबाजी से खुश नहीं हैं नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, पहले टी20 से पहले हुई प्राइवेट बातचीत
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स की माने तो गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में उन्होंने (हार्दिक) काफी समय नेट्स में प्रदर्शन किया। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि मोर्कल हार्दिक के स्टंप के करीब गेंदबाजी करने से भी नाखुश थे और हर गेंद के बाद लगातार ऑलराउंडर के कान में कुछ ना कुछ कह रहे थे। दूसरी ओर, हार्दिक जो सूर्यकुमार यादव के बाद इस सीरीज में टीम इंडिया के दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, वह इस साल श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए थे।
8) फिटनेस के मामले में दिग्गजों को मात देना का दम रखते हैं Rinku Singh, ये वीडियो जरूर देखना आप
Rinku Singh एक बार फिर से मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने वाले हैं, जहां ये खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में खेलता हुआ नजर आएगा। वहीं इस सीरीज से ठीक पहले रिंकू ने अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दिया है और उसी का नजारा एक रील वीडियो में देखने को मिला है।
9) Team India का फील्डिंग सेशन देख होश उड़ जाएंगे आपके, मैदान पर जान लगा देता है हर एक खिलाड़ी
Team India के खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग को लेकर भी कड़ी मेहनत करते हैं, ऐसे में हर सीरीज के बाद बेस्ट फील्डिंग का मेडल किसी एक खिलाड़ी के खाते में आता है। बांग्लादेश के खिलाफ भी टी20 सीरीज से पहले टीम का पूरा फोकस फील्डिंग पर है और उसी का एक नजारा टीम के नए वीडियो में देखने को मिला है।
10) Womens T20 World Cup, 2024: भारत की हार से हुई टूर्नामेंट में शुरुआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया
ICC Womens T20 World Cup, 2024: जारी महिला टी20 वर्ल्ड कप का चौथा मैच आज 4 अक्टूबर, शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा। तो वहीं जब भारत इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 19 ओवर में सिर्फ 102 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में कोई भी भारतीय बल्लेबाज 15 रनों से बड़ी पारी नहीं खेल पाया।