स्कॉट एडवर्ड्स, सुफियान महमूद और गेराल्ड कोएत्ज़ी को आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया, पढ़ें बड़ी खबर
नवम्बर 19, 2024
No tags for this post.
Spread the love
स्कॉट एडवर्ड्स, सुफियान महमूद और गेराल्ड कोएत्ज़ी को आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया, पढ़ें बड़ी खबर
एडवर्ड्स को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कार्मिक के लिए आईसीसी आचार संहिता के दो अनुच्छेदों का उल्लंघन करते पाया गया है।
अद्यतन – नवम्बर 19, 2024 9:26 अपराह्न
पिछले एक हफ्ते के दौरान हुए कुछ इंटरनेशनल मैचों में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स, ओमान के गेंदबाज सुफियान महमूद और साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्ज़ी को आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
एडवर्ड्स ने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन किया है। जिसमें किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाना और आर्टिकल 2.2 एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है।
एडवर्ड्स ने यह उल्लंघन पिछले हफ्ते ओमान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में किए थे। मुकाबले में पहली घटना तब घटी जब LBW आउट दिए जाने पर एडवर्ड्स ने अंपायर को अपना बल्ला दिखाया।
दूसरी घटना तब हुई जब उन्होंने अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम की ओर लौटते समय अपना बल्ला और दस्ताने मैदान पर फेंक दिए थे। इन उल्लंघन के लिए एडवर्ड्स पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है और दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं, जो उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में जोड़ दिए गए हैं।
तो वहीं इस मैच में ओमान के गेंदबाज सुफियान महमूद पर भी मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है। उन्हें आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया। इस आर्टिकल में किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान किसी बल्लेबाज के आउट होने पर उसे अपमानित करने वाली या आक्रामक प्रतिक्रिया देने वाली भाषा, हरकतों या इशारों का उपयोग करना शामिल है।
Gerald Coetzee ने भी किया इस आर्टिकल का उल्लंघन
तो वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी को भारत के खिलाफ हुए चौथे टी20 मैच के दौरान आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया गया था। इस आर्टिकल में एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाना शामिल है। मुकाबले में कोएत्ज़ी ने अंपायर द्वारा एक वाइड दिए जाने पर अनुचित टिप्पणी की थी।
Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images) IPL 2025 Auction LSG Prediction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय बाकी है। ऑक्शन सउदी अरब, जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को...
IPL 2025 Auction: जियो सिनेमा माॅक ऑक्शन में 33 करोड़ में बिके ऋषभ पंत, जानें किस टीम ने खरीदा उन्हें? आईपीएल ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार विकेटकीपर को टीम से रिलीज कर दिया है। ...
ZIM vs PAK (Photo Source: Getty Images) ZIM vs PAK, 1st ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के...