दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉडकास्टर को बताया कि, ‘हां, वो मेरे पास काफी आते हैं। आपको पता है स्पेल से पहले उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हो रहा है? आपको क्या लगता है कि मुझे क्या करना चाहिए? हम लोगों की साथ में काफी अच्छी बातचीत हुई। जिस तरीके से आकाश गेंदबाजी करते हैं और फील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं मैं उससे काफी खुश हूं। वो हमेशा अपना शत प्रतिशत देते हैं। उन्होंने जिस तरीके से अपने खेल को और बेहतर किया है और घातक गेंदबाजी की है उसको देखकर मैं काफी प्रसन्न हूं।’
6) जब भी टीम की बात आती है, तो मैं अपनी पूरी जान लगा देती हूं: जेमिमा राॅड्रिग्स
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा राॅड्रिग्स ( Jemimah Rodrigues), ने आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है। जेमिमा राॅड्रिग्स ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ चर्चा करते हुए कहा- मेरे लिए, यह परिस्थितियों का आकलन करने और स्थिति से खेलने के बारे में है। मैं बस इसे सरल रखना चाहती हूं और टीम को जीत दिलाने में मदद करने के लिए, जो भी करना पड़े और टीम को जो भी चाहिए वह सब करना चाहती हूं। जब मैं चीजों को उस नजरिए से देखती हूं, तो मुझे प्रेरणा के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने में मदद मिलती है।
7) भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से हारने के बाद, इस बांग्लादेशी क्रिकेटर पर जबरन वसूली और शेयर हेरफेर के आरोप में FIR हुई दर्ज
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) पर आज 1 अक्टूबर, 2024 को जबरन वसूली और शेयर की हेरफेर के मामले में पुलिस ने एक एफआईआर (FIR) दर्ज की है। शेयर की हेरफेर का मामला बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में सिल्हट स्ट्राइकर्स के शेयर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। तो वहीं उक्त मामले में मुर्तजा के अलावा 6 और अन्य लोग पल्लबी पुलिस की जांच के दायरे में है।
8) टीम इंडिया की जीत देख नाचे Suryakumar Yadav, फिर GYM में बहाया जमकर पसीना
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है, अब भारतीय टीम Suryakumar Yadav की कप्तानी में इसी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। जिसे लेकर SKY ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जहां ये खिलाड़ी बल्लेबाजी अभ्यास से ज्यादा अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे है और उसी से जुड़ा एक खास वीडियो SKY ने शेयर किया है।
9) ‘सुल्तान’ Shikhar Dhawan की ये रील वीडियो नहीं देखी, तो आपने कुछ नहीं देखा .
Shikhar Dhawan ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन उसके बाद भी वो 22 गज पर नजर आ रहे हैं। जहां इन दिनों गब्बर Legends League Cricket में अपना जलवा दिखा रहे हैं, इस बीच धवन इंस्टाग्राम पर भी सुपर एक्टिव हैं और इसी कड़ी में उनकी एक नई रील वीडियो सामने आई है।
10) खास पोस्टर लेकर पहुंचे थे Rohit Sharma के फैन्स, जिसे देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी
किसी फैन ने Rohit Sharma के लिए शायरी बोली, कोई फैन हिटमैन को देख क्रेजी हो गया है। कानपुर में कुछ ऐसे ही नजारे देखने को मिले टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान। इन सब के बीच कानपुर के 2 फैन्स की तस्वीर भी वायरल हो रही है, जहां इस तस्वीर में ये फैन्स अपने हाथ में एक पोस्टर लिए खड़े हैं और पोस्टर पर हिटमैन के लिए खास संदेश लिखा हुआ नजर आ रहा है।