हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया। इसके साथ ही उन्होंने तीन मैच की इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। तीसरे टी20 में भारत की जीत के हीरो संजू सैमसन रहे, जिन्होंने अपने T20I करियर का पहला शतक जड़ते हुए 111 रनों की शानदार पारी खेली। संजू सैमसन को इस विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। हार्दिक पांड्या इस सीरीज में एक भी बार 50 रन का आंकड़ा ना छू पाए, लेकिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए वह प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे।
2) “मुझे संदेह था कि क्या मुझे मौका मिलेगा”- जब संजू सैमसन को लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया
संजू सैमसन ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद कहा, “जैसे कि श्रीलंका में दो बार शून्य पर आउट होने के बाद मुझे संदेह था कि क्या मुझे मौका मिलेगा? मानसिक रूप से आप एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में एक व्यक्ति के रूप में बहुत कुछ करते हैं, खासकर इस प्रारूप में, जहां एक बल्लेबाज के रूप में सफलता की तुलना में असफलताएं बहुत अधिक हैं। आपको आक्रामक बने रहना होगा और स्कोरिंग ऑप्शन्स पर ध्यान देना होगा। जोखिम अधिक है और जब जोखिम अधिक होता है तो बहुत सारी असफलताएं भी होती हैं।”
3) “टीम से बड़ा कोई नहीं…”- हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने क्यों कही थी ये बात? मैच के बाद सूर्यकुमार ने किया खुलासा
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि, “टीम के बारे में बातचीत इसी तरह की रही है, गौती भाई ने सीरीज की शुरुआत में भी यही कहा था जो उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भी कहा था, टीम से बड़ा कोई नहीं है।” उदहारण देते हुए SKY ने गौतम गंभीर की बात को समझाते हुए कहा, “यदि आप 99 या 49 या किसी भी रन पर हैं और आपको लगता है कि आपको टीम के लिए गेंद को पार्क के बाहर मारना है, तो आपको ऐसा करना ही होगा और संजू ने भी यही किया और मैं उनके लिए वास्तव में खुश हूं।”
4) टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई भी टेस्ट प्लेइंग टीम नहीं कर पाई ऐसा
टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्ड 37वीं बार 200 से ज्यादा रन एक पारी में बनाए। अभी तक समरसेट की टीम पहले स्थान पर थी, जिसने 36 बार मेंस टी-20 क्रिकेट में ये कमाल किया। समरसेट की टीम इंग्लैंड की डोमेस्टिक टी20 लीग में खेलती है। वहीं, लिस्ट में तीसरे नंबर पर 200+ रन सबसे ज्यादा बार बनाने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने आईपीएल और चैंपियंस लीग में मिलकर ये रिकॉर्ड बनाया हुआ है।
5) पाकिस्तान टीम के लगातार खराब प्रदर्शन से परेशान हो गए हैं शोएब अख्तर, पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक शोएब अख्तर ने कहा कि, ‘जो आप बोएंगे वही काटेंगे। इतने समय में मैंने पाकिस्तान क्रिकेट की गिरावट देखी है। हारना ठीक है लेकिन खेल करीबी का होना चाहिए। हालांकि पिछले दो दिनों में हमने जो भी देखा उससे हमने टीम से पूरी उम्मीद छोड़ दी है। इंग्लैंड ने 800 से ज्यादा का स्कोर बनाया और साथ ही बांग्लादेश ने भी आपको हराया।’
6) IND vs NZ: कप्तानी छोड़ने के बाद टिम साउदी के लिए बढ़ सकती है मुश्किलें, न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग XI में भी शामिल होना नहीं लग रहा आसान
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक गैरी स्टीड ने कहा कि, ‘जैसे सभी टेस्ट दौरे और सीरीज के बाद हम रिव्यू करते हैं वैसे ही मेरी और टिम साउदी की आपस में बातचीत हुई थी और उसके बाद ही उन्होंने कप्तानी के पद से हटने का फैसला किया। उन्हें लगा कि यह टीम के लिए सही साबित होगा और मैंने भी उनके फैसले को सपोर्ट किया।’ स्टीड ने आगे कहा कि, ‘अलग-अलग खिलाड़ियों को भूमिका में एक चयनकर्ता या कोच के रूप में देखना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि इससे टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी बाहर निकलकर आता है।
7) PAK vs ENG: दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं बाबर आजम, नई सेलेक्शन कमिटी ने लिया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुल्तान में पहले टेस्ट में इंग्लैंड से पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद, पूर्व कप्तान बाबर आजम को टीम से बाहर किया जा सकता है। बाबर पिछले कुछ महीनों से सभी प्रारूपों में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में बल्लेबाजों के लिए अनुकुल पिच पर इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में केवल 30 और 5 रन बनाए, जिसके बाद उनके टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
8) फिल्मी हीरो भी फेल हैं Virat Kohli के आगे, काफी स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला इस बल्लेबाज का
एक बार फिर से Virat Kohli मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं, जहांं वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस टेस्ट सीरीज का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है, उससे पहले विराट का एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में फिर से कोहली का सुपर कूल लुक नजर आया है।
9) Team India के कप्तान ने किया खास काम, सीधे नए खिलाड़ियों के कर दी ट्रॉफी नाम
Team India इस समय विजय रथ पर सवार है, जहां टेस्ट सीरीज के बाद अब टी20 में भी भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हार का स्वाद चखा दिया। वहीं तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी ने धाकड़ प्रदर्शन किया और इसका नतीजा अब सबके सामने हैं, वहीं सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान SKY ने एक ऐसा जेस्चर कर दिया जो सभी को काफी पसंद आया।
10) Impact Fielder वाले मेडल के लिए थे तीन नाम, जाने किसको मिला इस बार ये ईनाम
अब हर सीरीज के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में Impact Fielder ऑफ द सीरीज का मेडल दिया जाता है, ऐसे में हर एक खिलाड़ी मैदान पर अपना बेस्ट देने के लिए उत्साहित रहता है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज के बाद, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में इस बार एक स्पिन को ये मेडल दिया गया और उसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।