“अगर आप अच्छे इंसान हैं, तो आपके साथ अच्छा ही होगा”- टीम इंडिया की कप्तानी मिलने के बाद बोले Sky

जुलाई 26, 2024

Spread the love
Suryakumar Yadav (Image Credit- X)

टीम इंडिया के नए T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज से पहले कप्तानी के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया। रोहित शर्मा के T20I से संन्यास लेने के बाद अब सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया है। सूर्य ने बताया कि उन्होंने हमेशा एक कप्तानी करने का आनंद लिया है और वो आगे भी इसी अप्रोच के साथ कप्तानी करना जारी रखेंगे।

सूर्या इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन फुल टाइम कप्तान के तौर पर यह उनकी पहली सीरीज है। वहीं श्रीलंका सीरीज शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने सूर्या का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कप्तानी और हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर दिल खोलकर बात की है।

टीम इंडिया के कप्तान बनने को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कह दी बड़ी बात

उस वीडियो में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, ‘मुझे लगता है जो इस खेल से मैंने सबसे अहम बात सीखी है, वो ये है आप कितने हंबल हैं, चाहे आपने काफी कुछ हासिल कर लिया हो या फिर जब आप अच्छा नहीं कर पा रहे हों। ये मैंने सीखा है कि जब आप ने मैदान पर कुछ किया होता है, तो उसे आपको मैदान पर ही छोड़कर आना होता है। ये आपकी पूरी जिंदगी नहीं है, ये आपकी जिंदगी का एक हिस्सा है।

ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप अच्छा कर रहे हों, तो आप टॉप पर रहें, और जब आप अच्छा नहीं कर पा रहे हों, तो अंडरग्राउंड हो जाएं, मुझे ऐसा लगता है कि ये एक चीज आपको खिलाड़ी के तौर पर नहीं करनी चाहिए, मैं सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं कर रहा, बल्कि सारे खेलों की बात कर रहा हूं। इससे मुझे अपने जीवन में बैलेंस बनाने में मदद मिली है। और अगर आप अच्छे इंसान हैं, तो आपके साथ अच्छा ही होगा।’

आपको बता दें कि श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर में खेलेगी, अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस दौरे पर टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है