‘अगर टीम को मेरी जरूरत पड़ी, तो मैं निश्चित तौर पर तैयार हूं’- इंग्लैंड दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा का बड़ा बयान

मार्च 13, 2025

Spread the love
Cheteshwar Pujara (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा बयान दिया है। पुजारा ने हाल में दिए एक बयान में कहा है कि अगर टीम को मेरी जरूरत पड़ी, तो मैं निश्चित तौर पर तैयार हूं।

गौरतलब है कि 25 मई को आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद, जून में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की लिए इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ली लीड्स में खेले जाने वाले पहले मैच से होगी। तो वहीं, अब इस दौरे से पहले पुजारा ने बड़ा बयान दिया है।

चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत का इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने रेवस्पोर्ट्स के हवाले से कहा- एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं। और मैं उस सफलता को हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा हूं। अगर टीम को मेरी जरूरत है, तो मैं निश्चित रूप से तैयार हूं। मैं पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट खेल रहा हूं, जिसमें मैंने खूब रन बनाए हैं। इसलिए, अगर मुझे मौका मिला, तो मैं इसे दोनों हाथों से लपकने के लिए तैयार हूं।

पुजारा ने आगे BGT सीरीज ना जीतने पर कहा- हां, मुझे पूरा भरोसा था। अगर मैं वहां होता, तो हम जीत की हैट्रिक बनाना चाहते थे। इसलिए, मैं इससे इनकार नहीं करूंगा। इस भारतीय टीम के पास निश्चित रूप से बहुत अच्छा मौका है। अगर आप इंग्लैंड की गेंदबाजी लाइनअप को देखें तो एंडरसन के रिटायर होने के बाद वे थोड़े कमजोर हो गए हैं, और स्टुअर्ट ब्रॉड अब प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं।

भारत के इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट 20-24 जून – हेडिंग्ली, लीड्स

दूसरा टेस्ट 2-6 जुलाई – एजबस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई – लाॅर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट 31 जुलाई- 4 अगस्त – कीनिंगटन ओवल, लंदन

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है