This content has been archived. It may no longer be relevant
साउथ अफ्रीका के तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन आज अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह (5th Marriage Anniversary) मना रहे हैं। शादी की सालगिरह के मौके पर Sanju Samson ने अपनी वाइफ चारुलता को खास अंदाज में बधाई दी है। बता दें कि दोनों ने साल 2018 में शादी की थी।
केरल के स्टार बल्लेबाज ने 22 दिसंबर 2018 को कॉलेज की दोस्त चारुलता से शादी कर ली। दोनों एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से ही जानते थे। दोनों ने केरल के तिरुवनंतपुरम में सादे तरीके से विवाह किया। इस शादी में कुल 30 लोग ही शामिल हुए थे। वहीं अब शादी के सालगिरह के मौके पर संजू सैमसन ने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए पत्नी को खास अंदाज में विश किया है।
उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘आपके साथ सूर्यास्त और इस जीवन का आनंद लेने के 5 साल 🌆😍🤗❤️’ वहीं फैन्स ने भी इस कपल को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी पर शुभकामनाएं दीं।
यहां देखें संजू सैमसन का वो प्यारा पोस्ट-
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)
निर्णायक वनडे मुकाबले में जड़ा पहला वनडे शतक
गौरतलब है कि संजू सैमसन ने आखिरकार बोर्ड व फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए वनडे में अपना पहला शतक जड़ा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने 114 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की। संजू ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
शतक लगाने के बाद उनका बाइसेप दिखाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ। फैन्स ने भी इस वीडियो को खूब पसंद किया। भारतीय दिग्गज भी संजू सैमसन की बेहतरीन पारी के बाद उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि यह शतक संजू सैमसन के करियर को बदल देगा। वह हमेशा इसी के हकदार थे। हम सभी जानते हैं कि उनमें कितनी प्रतिभा है।