1) IPL 2024: 17 अप्रैल को KKR और RR के बीच होने वाले मैच को किया जा सकता है रिशेड्यूल, पढ़ें पूरी खबर
आईपीएल 2024 का राउंड-रॉबिन स्टेज 22 मार्च को शुरू हुआ, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना किया था। टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से हर सीजन की तरह, ग्रुप-स्टेज मैच हर दिन खेले जा रहे हैं। सप्ताह के पांच/छह दिन एक मैच खेले जाते हैं, वहीं अधिकांश समय संडे को डबल हेडर मुकाबले होते हैं।(पढ़ें पूरी खबर)
2) IPL 2024: RR के खिलाफ रोहित शर्मा की टॉप पर बड़ी पारी हार्दिक पांड्या के ऊपर से दबाव हटा देगी: आकाश चोपड़ा
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी पारी खेलते हैं तो इससे मुंबई फ्रेंचाइजी के कप्तान हार्दिक पांड्या के ऊपर से दबाव पूरी तरह से हट जाएगा। बता दें, आज यानी 1 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में मैच खेला जाना है। (पढ़ें पूरी खबर)
3) IPL 2024 के बीच BCCI टीम मालिकों के साथ करेगा बैठक, जानें क्या है पूरा मामला
आईपीएल का 17वां संस्करण इस वक्त खेला जा रहा है और अब तक 13 मुकाबले खेले भी जा चुके हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम मालिकों के साथ 16 अप्रैल को मीटिंग करेगा। यह मीटिंग अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।(पढ़ें पूरी खबर)
4) Video: टीम बस को छोड़कर रेंज रोवर से स्टेडियम पहुंचे रोहित शर्मा, नंबर प्लेट देखकर हैरान हुए फैंस
मुंबई इंडियंस (MI) की टीम IPL 2024 में आज वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इस मैच के लिए दोनों टीमें मुंबई पहुंच गई हैं और जोर-शोर से तैयारी कर रही है। मुकाबले से ठीक पहले MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी रेंज रोवर कार में सवार होकर कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं।(पढ़ें पूरी खबर)
5) “मैं लंबे समय से इंतेजार…” CSK के खिलाफ मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद खलील अहमद का बयान; पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स ने ताकतवर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। चेन्नई को दिल्ली ने 20 रनों से हरा दिया और अपना खाता खोल लिया है। ऋषभ पंत (32 गेंदों में 51 रन) और डेविड वॉर्नर (36 गेंदों में 52 रन) के अर्धशतक ने टीम को 20 ओवर में 191 रन तक पहुंचाया। उसके बाद मुकेश कुमार के 3 विकेट और खलील अहमद के अहम 2 विकेट स्पैल ने चेन्नई को बस 171 रनों तक रोक दिया।(पढ़ें पूरी खबर)
6) “उनकी टीम जहां मैच खेलती हैं वही उनका होमग्राउंड बन जाता है”- CSK की फैन फॉलोइंग को लेकर बोले खलील अहमद
31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की 20 रन की जीत के बाद, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने CSK की फैन फॉलोइंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि सीजन की शुरुआती कुछ मैचों के लिए विशाखापत्तनम DC का होम ग्राउंड है, लेकिन खलील अहमद ने कहा कि, जिस तरह से CSK को सपोर्ट मिलता है, वो जिस मैदान पर खेलते हैं वहीं उनका होम ग्राउंड बन जाता है।(पढ़ें पूरी खबर)
7) “क्या धोनी 42 के हैं?… उन्हें IPL 2026 तक खेलना चाहिए”- MSD की पारी को देखकर बोले के श्रीकांत
31 मार्च, रविवार को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी को देखकर पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत हैरान रह गए। हालांकि CSK मैच हार गई, लेकिन धोनी की ये पारी मैच का मुख्य आकर्षण केंद्र थी। धोनी इस सीजन पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और शानदार पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)
8) पूर्व कप्तान धोनी की इस परेशानी ने, एक साथ करोड़ों फैन्स के दिल पर चोट दे दी
आज भले ही मैच राजस्थान और मुंबई के बीच है, लेकिन अभी तक फैन्स के दिमाग में और सोशल मीडिया पर धोनी छाए हुए हैं। दिल्ली के खिलाफ माही की धमाकेदार बल्लेबाजी ने एक बार फिर से सभी को क्रेजी कर दिया, लेकिन मैच के बाद आई कुछ तस्वीरों ने फैन्स का दिल तोड़ने ते साथ-साथ उनको टेंशन भी दे दी है।(पढ़ें पूरी खबर) (पढ़ें पूरी खबर)
9) IPL 2024 के बीच BCCI टीम मालिकों के साथ करेगा बैठक, जानें क्या है पूरा मामला
आईपीएल का 17वां संस्करण इस वक्त खेला जा रहा है और अब तक 13 मुकाबले खेले भी जा चुके हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम मालिकों के साथ 16 अप्रैल को मीटिंग करेगा। यह मीटिंग अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।(पढ़ें पूरी खबर)
10) RR टीम का एक भी खिलाड़ी हार्दिक से नहीं मिला, सब ने रोहित शर्मा के साथ गुजारा वक्त
MI टीम हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के बीच फंस गई है, ऐसे में टीम का नुकसान हुए जा रहा है और टीम लगातार हार रही है। दूसरी ओर टीम में फूट की खबरों ने जोर पकड़ लिया है और हर दिन के साथ नई-नई खबरें निकलकर सामने आ रही है। इस बीच विरोधी टीम के खिलाड़ी भी रोहित को ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसका नजारा देखने को मिला है एक नए वीडियो में।(पढ़ें पूरी खबर)