अप्रैल 1- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन – अप्रैल 1, 2024 8:53 पूर्वाह्न
1) IPL 2024: ऋषभ पंत को भारी नुकसान, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत के बाद मिली बुरी खबर
चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने बीती रात आईपीएल 2024 में जीत का खाता खोला। दिल्ली के खेमे में जमकर जश्न मना, लेकिन जीत की खुशियां उस वक्त आधी रह गई, जब कप्तान ऋषभ पंत पर भारी-भरकम जुर्माना ठोक दिया गया। डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में स्लो ओवर रेट के कारण दिल्ली के कप्तान पर ओवर गति धीमी रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।
2) IPL 2024: DC ने 20 रनों से जीता मैच, लेकिन दिल तो अपनी बल्लेबाजी से सबके फेवरेट MS Dhoni जीत गए
ईपीएल 2024 का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बोर्ड पर लगाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई और दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों से जीत दर्ज की। (पढ़ें पूरी खबर)
3) IPL 2024 Points Table Update: DC vs CSK, मैच-13 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल
आईपीएल 2024 में आज 31 मार्च के दिन दो बड़े धमाकेदार मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हए 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए थे। अभिषेक शर्मा (29) और अब्दुल समद (29) ने सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। (पढ़ें पूरी खबर)
4) IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: DC vs CSK, मैच-13 का Result, और कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे.?
आईपीएल 2024 में 31 मार्च को दो शानदार मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। (पढ़ें पूरी खबर)
5) Viral Video: 150 की रफ्तार से गेंदबाजी कर मथीथा पथिराना ने बिखेर दी गिल्लियां, मुंह ताकते रह गए मिचेल मार्श
आईपीएल 2024 का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। इस मैच में मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक 3 विकेट लिया है। मथीशा पथिराना ने मिचेल मार्श को अपनी 150 की रफ्तार वाली गेंद से बोल्ड किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
6) IPL 2024: कैच पकड़ने के मामले में MS Dhoni ने अपने नाम किया एक और महा-रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले WK बने
आईपीएल के जारी 17वें सीजन का 13वां मैच आज 31 मार्च, रविवार को विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर, तिहरा शतक जड़ दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
7) IPL 2024: DC के खिलाफ पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे MS तो धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा स्टेडियम, देखें वीडियो
IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और फिनिशिंग मास्टर एमएस धोनी (MS Dhoni) का क्रेज, एक बार फिर से मैदान पर देखने को मिला है। बता दें कि आज 31 मार्च, रविवार को जारी आईपीएल सीजन का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। तो वहीं इस मैच में जब दिल्ली से मिले टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजी के दौरान धोनी बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं, तो उस समय पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठता है। (पढ़ें पूरी खबर)
8) IPL 2024: MCA ने वानखेड़े में हार्दिक पांड्या के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की अफवाहों का खंडन किया
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएशन (MCA) ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि हार्दिक पांड्या के लिए एमसीए ने स्टेडियम में सुरक्षा के अलग से इंतजाम किए हैं। गौरतलब है कि जब से हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस ने ट्रेड किया है, तब से वे फैंस के निशाने पर हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
9) मोहम्मद शमी लगातार देख रहे हैं IPL, पोस्ट शेयर कर गुजरात टीम के लिए लिखी खास बात
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल IPL का हिस्सा नहीं हैं, जिसका कारण है उनके टखने की हुई सर्जरी और ये सर्जरी कुछ समय पहले ही हुई थी। दूसरी ओर शमी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आए दिन उनका कोई ना कोई नया पोस्ट सामने आ ही जाता है, जहां इस बार उन्होंने अपनी गुजरात टीम के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। (पढ़ें पूरी खबर)