अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से पहले सुपर किंग्स एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं रचिन रविंद्र, पढ़ें बड़ी खबर
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से खेला जाएगा।
अद्यतन – सितम्बर 2, 2024 10:06 अपराह्न
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज बेन सीर्स हाल में ही सुपर किंग्स एकेडमी के ट्रेनिंग लेते हुए नजर आए हैं। गौरतलब है कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सुपर किंग्स एकेडमी को ना सिर्फ भारत, तमिलनाडु में बल्कि विदेशी में एकेडमी को स्थापित किया है।
गौरतलब है कि रचिन आईपीएल 2024 में CSK के लिए डेब्यू करने में सफल रहे थे। तो वहीं अब रचिन को सुपर किंग्स एकेडमी में बेन सीर्स के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला है। साथ ही सुपर किंग्स एकेडमी ने रचिन की प्रैक्टिस करने की कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
देखें रचिन रविंद्र की प्रैक्टिस करते हुए ये फोटोज
गौरतलब है कि रचिन रविंद्र और बेन सीर्स अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि हाल में बीसीसीआई द्वारा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को ग्रेटर नोएडा में नया होम ग्राउंड उपलब्ध करवाया गया है।
दूसरी ओर, अफगानिस्तान के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड को भारतीय उपमहाद्वीप में कुछ मैच खेलने हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के बाद, न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच और उसके बाद भारत के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।
तो वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। हालांकि, ग्रेटर नोएडा में प्रैक्टिस और तैयारियों के बाद, मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगान टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहीदी संभालने वाले हैं। देखने लायक बात होगी कि इस एकमात्र टेस्ट मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?