अभिषेक नायर ने दिया बड़ा बयान, बताया कि भारतीय सेलेक्टर्स ने वरुण चकवर्ती से क्या कहा था, जब उनका पहली बार चयन हुआ?
IPL 2024 में चकवर्ती ने केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
अद्यतन – जून 7, 2024 7:36 अपराह्न
आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने टीम के स्पिन गेंदबाज वरुण चकवर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है। नायर ने बताया है कि जब चक्रवर्ती पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हुए थे, तो उनसे भारतीय सेलेक्टर्स ने किया कहा था।
गौरतलब है कि चक्रवर्ती ने केकेआर के लिए आईपीएल के हाल में ही खत्म हुए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे, और टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 भी खेल दिखा चुके हैं। यहां पर उन्होंने तीन मैचों में कुल 11 ओवर गेंदबाजी की और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया था।
अभिषेक नायर ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि द रनवीर शो पाॅडकास्ट पर अभिषेक नायर ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस शो पर नायर ने कहा- वरुण चकवर्ती हर साल विजय हजारे ट्राॅफी में प्रदर्शन करते हैं, और मुझे याद कि जब उनका भारतीय टीम में सेलेक्शन हुआ था, तो भारतीय सेलेक्टर्स ने उनसे कहा था कि आपको अपनी बल्लेबाजों में सुधार करना होगा, तो आप टीम में जगह बना सकते हैं, फील्डिंग सुधार कर टीम में बने रह सकते हैं।
नायर ने आगे कहा- उसकी ये ही मानसिकता थी, इसलिए उसने इस बार विजय हजारे में कुछ रन बनाए और मुझे एक वीडियो यह कहते हुए भेजा कि मैंने दो छक्के मारे और 40 रन बनाए। इसलिए, एक खिलाड़ी खुद अपने खेल पर सोचना कर देता है कि उन्हें किस चीज की जरूरत है।
उन्होंने अपनी फील्डिंग में सुधार किया, और कुछ चीजों पर काम किया, क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें इस चीज की जरूरत है। आपको टीम में बने रहने के लिए तीनों चीजें (फील्डिंग, बैटिंग और गेंदबाजी) बेहतर करनी होगी, आप किसी एक चीज के सहारे नहीं टिक सकते।