आईपीएल के चक्कर में अपने देश नहीं जा रहा है गुजरात टाइटंस का यह खिलाड़ी; वर्ल्ड कप की ट्रेनिंग भी करेगा मिस
आयरलैंड के शानदार गेंदबाजों में से एक जोश लिटिल ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया है।
अद्यतन – मई 8, 2024 2:06 अपराह्न
पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ 10 मई से 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी। लेकिन इससे पहले आयरलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। आयरलैंड के शानदार गेंदबाजों में से एक जोश लिटिल ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह आईपीएल में अपनी टीम गुजरात टाइटंस के साथ उनके आखिरी मैच तक साथ रहेंगे।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आयरलैंड की टीम पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज और फिर नीदरलैंड में स्कॉटलैंड के साथ मिलकर ट्राई सीरीज खेलेगी। लेकिन, लिटिल ने आईपीएल को प्राथमिकता दी है और फैसला किया है की टीम के आखिरी मैच के बाद वह अपने देश जाएंगे और वर्ल्ड कप के तैयारी के लिए टीम से जुड़ेंगे।
जोश लिटिल ने आयरलैंड टीम से जुड़ने के लिए किया मना!
आयरलैंड का Squad टी 20 वर्ल्ड कप के लिए पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क एडेर, रॉस एडेर, एंड्रयू बालबिर्नी, कर्टिस कैंफर, गारेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रैग यंग।
आयरलैंड के चयनकर्ताओं ने बीते मंगलवार को टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। ये खिलाड़ी हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे। यही टीम शुक्रवार को डबलिन में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में पाकिस्तान से भिड़ेगी, जिसके बाद 19-24 मई तक नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के साथ ट्राई सीरीज में भिड़ेगी।
जोश लिटिल ने बीते शनिवार को अपने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अब गुजरात का आईपीएल में अगला मुकाबला 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा। बता दें कि, गुजरात टाइटंस की टीम 11 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ दसवें स्थान पर मौजूद है।
वर्ल्ड कप की बात करें तो आयरलैंड अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून को भारत के खिलाफ करेगा। दो दिन बाद उनका मुकाबला कनाडा से होगा। इसके बाद उनका सामना क्रमश: 14 और 16 जून को अमेरिका और पाकिस्तान से होगा।