आईपीएल 2025 के बीच विराट कोहली के साथ विवाद पर राहुल वैद्य की प्रतिक्रिया, दावा किया ‘सबकुछ ठीक हो गया’

मई 27, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Virat Kohli and Rahul Vaidya (Image Credit- Twitter X)

बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य ने पिछले दिनों विराट कोहली को लेकर काफी कुछ कहा था, जिसके बाद विराट के फैन्स भड़क उठे थे और उन्होंने सिंगर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वैद्य ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरें लाइक होने के मामले में विराट पर तंज कसते हुए कहा था कि शायद एल्गोरिदम की वजह से स्टार बल्लेबाज ने उन्हें ब्लॉक किया हुआ है।

वहीं, राहुल वैद्य ने विराट कोहली और आरसीबी फैन्स के लिए ‘जोकर’ शब्द का इस्तेमाल किया था। इस पर काफी बवाल मचा था और विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने मामले में अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल को अपनी सिंगिंग पर मेहनत करके फेमस होने के लिए बोल दिया था।

हालांकि, अब राहुल वैद्य का दावा है कि विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है और दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में राहुल वैद्य से रिपोर्टर कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि, ‘शुभकामनाएं, आखिरकार विराट कोहली ने आपको अनब्लॉक किया’, जिस पर सिंगर कहते हुए देखे जा सकते हैं कि, ‘वहां पर सीजफायर हो चुका है एंड आई लव हीम।’

यहां देखें वीडियो-

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जबरदस्त फॉर्म में हैं विराट कोहली

विराट कोहली की बात करें, तो वह फिलहाल आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है और आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला यह तय करेगा कि वे टॉप-2 में पहुंच पाते हैं या नहीं।

फिलहाल कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन जमकर रन बनाए हैं। कोहली ने 12 मैचों में 548 रन बनाए हैं। इस दौरान 60.89 का उनका औसत है और 145.36 का स्ट्राइक रेट है। इस सीजन उन्होंने सात अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें 73* सर्वोच्च स्कोर है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है