
अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज के दिन यानि कि 28 फरवरी, 2012 को श्रीलंका के खिलाफ बेलिरिव, होबार्ट ओवल में एक कमाल की शतकीय पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका से मिले 320 रनों के टारगेट को सिर्फ 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था।
मुकाबले में कोहली ने 86 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 133* रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी। मैच में कोहली ने अपने करियर के चरम पर रहे याॅर्कर किंग लसिथ मलिंगा के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी।
कोहली की इस पारी की वजह से मलिंगा ने 7.4 ओवरों में 1 विकेट लेकर 96 रन खर्चे थे। इस दौरान उनका इकाॅनमी 12.97 का रहा। साथ ही कोहली ने नुवान कुलाशेकरा, फरवीज महारूफ, एंजेलो मैथ्यूज और रंगना हेराथ जैसे अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।
देखें विराट कोहली द्वारा खेली गई ये कमाल की पारी
कोहली की कमाल की पारी की बदौलत भारत ने 7 विकेट से जीता था मैच
मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर कुल 320 रन बनाए थे। श्रीलंकाई टीम की ओर से टी दिलशान ने 160* और कुमार संगाकारा ने 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। भारतीय टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो जहीन खान, प्रवीण कुमार और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला था।
इसके बाद जब भारत श्रीलंका से मिले 321 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 36.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
भारत के लिए मैच में सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 30 और सचिन तेंदुलकर ने 39 रनों की पारी खेली थी, तो गौतम गंभीर ने 63 रनों का योगदान दिया था। तो वहीं, अंत में विराट कोहली 133* और सुरेश रैना 40* रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली की इस पारी को आज भी फैंस याद करके रोमांचित हो उठते हैं।