“आर्मी ट्रेनिंग में कैच पकड़ना…..” Rishabh Pant के 4 Catch Drop के बाद Pakistan टीम पर लोगों के रिएक्शन

जून 9, 2024

No tags for this post.
Spread the love
IND vs PAK Rishabh Pant catch drop (Pic Source X)

आज टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में भारत और पाकिस्तान टीम आमने-सामने है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है, जबकि पाकिस्तान को पिछले मैच में अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक 10 ओवर हो चुके हैं। 10 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव पांच रन और ऋषभ पंत 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 20+ रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले पंत ने अक्षर के साथ मिलकर 39 रन की साझेदारी निभाई थी।

विराट कोहली चार रन, रोहित शर्मा 13 रन और अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हुए। नसीम ने विराट-अक्षर को पवेलियन भेजा था। वहीं, शाहीन ने रोहित को आउट किया।

पाकिस्तान ने ऋषभ पंत के 4 कैच किए ड्रॉप

आज ऋषभ पंत का दिन है, ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान ने उनके 4 कैच छोड़े। पाकिस्तानी खिलाड़ी ऋषभ पंत के आसान से कैच नहीं पकड़ पाए, और नतीजन अब ऋषभ पंत पूरी तरह सेट हो चुके हैं और गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी है। पाकिस्तान और उनके कैच ड्रॉप की कहानी पूरे क्रिकेट जगत में फेमस है। आसान से आसान कैच लेने में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिन में तारे दिख जाते हैं।

Updated- भारत ने 15वें ओवर में 96 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए हैं। मोहम्मद आमिर ने इस ओवर में लगातार दो गेंदों पर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेजा। पंत ने 31 गेंद में छह चौके की मदद से 42 रन बनाए। वहीं, जडेजा खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह क्रीज पर हैं।

इनके कैच ड्रॉप को लेकर काफी MEMES भी बनाए गए हैं। वहीं, आज के IND vs PAK मैच में उनके कैच ड्रॉप को देखकर ट्विटर यूजर खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने मजेदार तरीके में पाकिस्तानियों को ट्रोल किया है। आइए देखें उनके ट्वीट्स-

IND vs PAK, T20 World Cup: Catch Drop को लेकर फिर Troll हुआ Pakistan, इंटरनेट पर MEMES और Twitter Reaction की लगी कतार

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बाबर ने कहा कि ओवरकास्ट कंडीशन है और उनके चार तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाना चाहेंगे। और इस मैच में उनकी रणनीति अभी तक सफल दिख रही है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador