‘इंग्लैंड के गेंदबाज इतने अच्छे भी नहीं हैं’ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले मैथ्यू हेडन की भारत को सलाह

जून 16, 2025

Spread the love
ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के शुरू होने से पहले कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना है कि शुभमन गिल की अगुवाई में इस दौरे पर टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा होने वाली है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज व क्रिकेट एक्सपर्ट मैथ्यू हेडन अलग राय रखते हैं।

गौरतलब है कि भारत इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। 20 जून से टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। तो वहीं, इस मैच के शुरू होने पहले टीम इंडिया को अहम सलाह देते हुए हेडन ने कहा है कि इंग्लैंड के गेंदबाज इतने अच्छे भी नहीं हैं।

मैथ्यू हेडन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले मैथ्यू हेडन ने जियोस्टार के साथ एक चर्चा में कहा- मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के गेंदबाज इतने अच्छे हैं, उनके कई खिलाड़ी चोटिल हैं और कई बड़े खिलाड़ी रिटायर भी हो चुके हैं। उनके लिए यही चुनौती होगी। जब यूके में उत्तर दिशा की ओर मैच खेले जा रहे होंगे, तो यह महत्वपूर्ण होगा, इन मैचों को जीतने से यह सीरीज भारत के पक्ष में जा सकती है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड और भारत के बीच इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ड ब्राॅड व जेम्स एंडरसन, तो भारत की ओर से विराट कोहली व रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ये सभी टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं।

इसके अलावा इंग्लैंड इस समय जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड व गस एटकिंसन की इंजरी से जूझ रही है। इन तीन गेंदबाजों को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए, इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वाॅड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बैथल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जेमी ओवरटन, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जोश टंग और शोएब बशीर।

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का फुल क्रिकेटिंग शेड्यूल

पहला टेस्ट 20-24 जून – हेडिंग्ली, लीड्स

दूसरा टेस्ट 2-6 जुलाई – एजबस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई – लाॅर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट 31 जुलाई – 4 अगस्त – कींग्सटन ओवल, लंदन

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है