
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का 11वां मुकाबला 1 मार्च को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कराची में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। अफगानिस्तान जो इस मैच के रिजल्ट पर निर्भर था, उनका सपना टूट गया है। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच जीते घर वापस लौटेगी।
साउथ अफ्रीका ने ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल में तीन मैचों में दो जीत, 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ दूसरे और अफगानिस्तान 3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, इंग्लैंड ने तीन मैचों में तीन हार के साथ चौथे स्थान पर जगह बनाई।
पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 179 ही बना पाया इंग्लैंड
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 38.2 ओवरों में 179 के स्कोर पर सिमट गई। जो रूट ने 44 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली।
साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जेनसेन (7 ओवर में 39 रन) और वियान मुल्डर (7.2 ओवर में 25 रन) ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए। स्पिनर केशव महाराज (10 ओवर में 35 रन) ने दो विकेट झटके, वहीं लुंगी एन्गिडी (7 ओवर में 33 रन)और कगिसो रबाडा (7 ओवर में 42 रन) के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
साउथ अफ्रीका ने 29.1 ओवरों में कर लिया लक्ष्य का पीछा
साउथ अफ्रीका ने 29.1 में 180 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। टीम को पहले दो झटके जल्दी लगे, जब ट्रिस्टन स्टब्स (0) और रयान रिकेल्टन (27) आउट हो गए थे। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और रासी वैन डर डुसेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई।
हेनरिक क्लासेन ने 56 गेंदों में 64 रन बनाए। वहीं, रासी वैन डर डुसेन ने 87 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की नाबाद पारी खेली।