इतनी सारी सुविधाओं से लैस है BCCI की नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA), 28 सितंबर को होने जा रहा है उद्घाटन
नए एनसीए में 45 प्रैक्टिस पिचें हैं
अद्यतन – सितम्बर 23, 2024 7:18 अपराह्न
हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एक वार्षिक जनरल मीटिंग आयोजित हुई थी। इस मीटिंग के आयोजित होने के एक दिन बाद ही खबर आ रही है कि बीसीसीआई हाल में ही बेंगलुरू में बनकर तैयार हुए नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) का उद्घाटन कर सकता है।
उक्त मामले को लेकर ताजा मिली जानकारी के अनुसार, नए एनसीए के उद्घाटन को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) द्वारा सभी राज्य क्रिकेट बोर्ड को एक आधिकारिक ई-मेल के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया है। नए एनसीए का उद्घाटन 28 सितंबर को होने वाला है।
क्रिकबज के हवाले से इस ई-मेल में कहा गया- मुझे आशा है यह संदेश आपको अच्छी तरह मिल जाएगा। 28 सितंबर को बेंगलुरू, भारत में नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन के लिए आपको निमंत्रण देते हुए हमें खुशी हो रही है। नए एनसीए में तीन विश्व स्तरीय खेल मैदान, 45 प्रैक्टिस पिचें जिसमें इनडोर क्रिकेट पिचें भी शामिल होंगी। ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक प्रशिक्षण, रिकवरी और खेल विज्ञान सुविधाएं।
यह पहल हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों को सर्वोत्तम संभव वातावरण में अपने स्किल विकसित करने में मदद करेगी। इस अभूतपूर्व परियोजना में आपका समर्थन सबसे मूल्यवान रहा है, और हमें पूरी उम्मीद है कि आप अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकाल सकते हैं और अपनी उपस्थिति से हमें गौरवान्वित कर सकते हैं।
वीवीएस लक्ष्मण है इस समय एनसीए हेड
गौरतलब है कि इस समय बीसीसीआई की ओर से नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड पद पर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को नियुक्त किया गया है। हालांकि, वे अपना काॅन्ट्रैक्ट व्यक्तिगत कारणों की वजह से रिन्यू नहीं करना चाहते हैं, इस वजह से बीसीसीआई द्वारा इस पद के लिए नए हेड की खोज जारी है।
हाालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि नए एनसीए के उद्घाटन के बाद, बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम स्थित पुराने एनसीए का क्या होगा?