“उसका गुणगान गाना बंद करो…” विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को लेकर संजय मांजरेकर का पोस्ट वायरल

जून 11, 2024

Spread the love

“उसका गुणगान गाना बंद करो…” विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को लेकर संजय मांजरेकर का पोस्ट वायरल

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कोहली को कटाक्ष करते हुए ऐसा बयान दिया है जिससे विराट फैंस थोड़ा भड़क सकते हैं।

Virat Kohli Sanjay Manjrekar (Photo Source: X/Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सका।

रोहित शर्मा की टीम ने यह मैच जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत छह रन से जीत लिया। इस मैच में तेज गेंदबाज ने कुल तीन विकेट लिए। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 3.50 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 14 रन दिए और मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में रेड हॉट फॉर्म के बाद इस टी20  वर्ल्ड कप में फीके पड़ गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का अब तक प्रदर्शन

Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने बस 4 रन बनाए। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ कोहली 5 गेंदों में बस 1 रन ही बना पाए थे। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार अर्धशतक लगाकर भारत को हारा हुआ मैच जिताया था। ऐसे में सभी लोग विराट कोहली पर काफी उम्मीद लगा बैठे थे पर वह फेल हो गए।

अब संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कोहली को कटाक्ष करते हुए ऐसा बयान दिया है जिससे विराट फैंस थोड़ा भड़क सकते हैं।

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के लिए कहा लिखा 

भारतीय मीडिया विराट कोहली एंड कंपनी से ऑब्सेस है। वह लगातार बल्लेबाजों के ही गुणगान में लगी रही जसप्रीत बुमराह ने बिना किसी शोर-शराबे के अपने दम पर मैच में जीत दिला दी। बुमराह भारतीय टीम के फिलहाल सबसे शानदार खिलाड़ी हैं।

इस पोस्ट में संजय ने विराट कोहली पर नहीं बल्कि भारत के मीडिया टीम पर तंज कसा है, लेकिन उन्होंने इनडायरेक्टली विराट कोहली को भी ताने मारे हैं। वहीं, उन्होंने जसप्रीत बुमराह के लिए तारीफ़ों के पुल बांध दिए।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है