ऋतुराज गायकवाड़ से पहले ये 3 भारतीय खेल चुके हैं याॅर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट, लिस्ट में एक दिग्गज शामिल

जून 10, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2025 के दौरान चोटिल हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल में ही, इंग्लैंड की काउंटी टीम याॅर्कशायर से घरेलू क्रिकेट के पूरे सीजन के लिए काॅन्ट्रैक्ट हासिल किया है। वह 22 जुलाई से काउंटी क्रिकेट के साथ-साथ टीम के लिए मेट्रो वनडे कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

जहां तक काउंटी क्रिकेट की बात है, तो याॅर्कशायर क्रिकेट क्लब ने कुल 32 टाइटल अपने नाम किए हैं। तो वहीं, अब वे आगामी सीजन के लिए टीम को और मजबूत बनाने पर काम कर रहे हैं, और इसी क्रम में उन्होंने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज गायकवाड़ को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है।

साथ ही बता दें कि गायकवाड़ से पहले याॅर्कशायर क्रिकेट क्लब की ओर से 3 भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेला है। तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों में से एक भारतीय दिग्गज व खेल के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं।

गायकवाड़ से पहले याॅर्कशायर के लिए खेलने वाले तीन भारतीय

1. सचिन तेंदुलकर

गायकवाड़ से पहले महान सचिन तेंदुलकर भी याॅर्कशायर क्रिकेट क्लब के लिए शानदार खेल दिखा चुके हैं। वह पहले विदेशी खिलाड़ी थे, जिन्होंने क्लब के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था। सचिन ने क्लब के लिए अपने समय के दौरान कुल 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46.52 की औसत से कुल 1070 रन बनाए।

2. युवराज सिंह

याॅर्कशायर क्रिकेट क्लब में सचिन के खेलने के बाद लगभग एक दशक बाद, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी क्लब के लिए शानदार खेल दिखाया। यह बात युवराज के टेस्ट डेब्यू से पहले की है। टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 विजेता खिलाड़ी ने याॅर्कशायर के लिए खेली गई 12 पारियों में 145 रन बनाए, जबकि 6 पारियों में 3.76 की इकाॅनमी से कुल 3 विकेट अपने नाम किए।

3. चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा 2015 से 2018 तक यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के लिए खेले। उन्होंने सभी सीजन में 18 पारियों में कुल 436 रन बनाए। क्लब के लिए खेली गई 18 पारियों में पुजारा ने एक अर्धशतक और एक शतक बनाया। इस समय उनका औसत महज 25.64 का था, जबकि भारत के लिए उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 31 की औसत से रन बनाए हैं। गायकवाड़ से पहले पुजारा भी याॅर्कशायर के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।

MCW Sports Subscribe