This content has been archived. It may no longer be relevant
ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं मार्कस हैरिस
हाल में ही शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में मार्कस हैरिस ने 601 रन बनाए हैं।
अद्यतन – अप्रैल 6, 2023 7:36 अपराह्न
Marcus Harris and George Bailey (Image Credit- Twitter)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बहुत ही बड़ा कदम उठाते हुए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल टीम में काॅन्ट्रैक्ट देने का प्लान कर रही है। बता दें कि सीए ने बड़ा फैसला लेते हुए कुछ खिलाड़ियों को नेशनल टीम में शामिल भी किया है।
तो वहीं इन खिलाड़ियों में शामिल मार्कस हैरिस, जिनके बारे में जाॅर्ज बैली को लगता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं।
दूसरी तरफ आपको मार्कस हैरिस के बारे में बताएं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले साल जनवरी में एक टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे, और इस मैच के बाद उन्हें दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस दौरान वह टीम के साथ बने रहे थे।
ऑस्टेलिया के लिए जल्द ही ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं मार्कस हैरिस
लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जाॅर्ज बैली ने इशारा किया है कि मार्कस हैरिस अगले 12 महीनों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। और इसके बाद वह घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
दूसरी तरफ इस सिलेक्शन के मिलने से पहले मार्कस हैरिस, ग्लूसेस्टशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में डिवीजन दो के लिए खेल देखा चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज में 2023 में खेलते हुए दिख सकते हैं।
दूसरी तरफ आपको हैरिस के काउंटी क्रिकेट में प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने सीरीज में 125 से अधिक के औसत से 6 शतक लगाए थे, और इस दौरान उनका औसत 47.62 से ऊपर का रहा था। तो वहीं अब देखने लायक बात होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कब ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं।