
आईपीएल 2025 ट्राॅफी को 18 साल बाद जीतने पर, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान समारोह हुआ था। इस इवेंट के दौरान भारी संख्या में फैंस टीम का दीदार करने पहुंचे थे।
लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि यह विक्ट्री सेलेब्रेशन शाम होते-होते मातम में बदल जाएगा। 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर सेलेब्रेशन के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
तो वहीं, इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। सैकिया ने कहा है कि बोर्ड को कुछ करना ही होगा, हम मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते हैं।
देवजीत सैकिया ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही बेंगलुरू भगदड़ मामले में पर बीसीसीआई सेकेट्ररी ने क्रिकबज के हवाले से कहा- किसी न किसी स्तर पर बीसीसीआई को कुछ करना ही होगा। हम मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते। यह आरसीबी का निजी मामला था, लेकिन बीसीसीआई, भारत में क्रिकेट के लिए जिम्मेदार हैं और हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
बेंगलुरू भगदड़ के बाद बीसीसीआई भविष्य में आईपीएल जीत के जश्न के दौरान ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक निवारक प्रणाली लागू करने के लिए एडवाइजरी जारी कर सकती है। लेकिन इस एडवाइजरी के कार्यान्वयन के चरण और निवारक उपायों की प्रकृति सहित विशिष्ट विवरण अभी तक विस्तृत नहीं किए गए हैं, लेकिन बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि इस मामले पर विचार किया जाएगा।
दूसरी ओर, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई इस भगदड़ के बाद बेंगलुरू पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इसी क्रम में कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कब्बन पार्क के इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी सहित सेंट्रल बेंगलुरू के एसीपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।