कौन है Jhathavedh Subramanyan? जाने इस खिलाड़ी के बारे में जिसको SRH ने IPL 2024 Auction में 20 लाख रुपए में अपना टीम में किया शामिल

दिसम्बर 20, 2023

No tags for this post.
Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Jhathavedh Subramanyan (Pic Source-Twitter)

19 दिसंबर को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें कई शानदार खिलाड़ियों के ऊपर सभी फ्रेंचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी इस ऑक्शन में अपनी छाप छोड़ी।

अनकैप्ड खिलाड़ी झटवेध सुब्रमण्यम को सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी संस्करण के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। झटवेध सुब्रमण्यम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपए में खरीदा। झटवेध सुब्रमण्यम ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तमाम लोगों का दिल जीता था। बता दें, तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल में Lyca Kovai Kings की ओर से खेलते हुए झटवेध सुब्रमण्यम ने 21 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे और इसी वजह से उनकी टीम ने इसमें जीत दर्ज की थी।

झटवेध सुब्रमण्यम का रनअप काफी शानदार है और उनके पास किसी भी बल्लेबाज को चकमा देने की काबिलियत है। झटवेध सुब्रमण्यम ने TNPL में अभी तक 11 विकेट अपने नाम किए है। बता दें, झटवेध सुब्रमण्यम का जन्म हांगकांग में हुआ था लेकिन 2021 में वो चेन्नई में रहने आ गए थे।

आगामी संस्करण के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे झटवेध सुब्रमण्यम

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ट्रैविस हेड को 6 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा है। श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा। यही नहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को खरीदने के लिए जमकर पैसा उड़ाया। पैट कमिंस 20 करोड़ 50 लाख रुपए में बिके। पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। केकेआर ने जयदेव उनादकट को एक करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा।

टीम इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है और उनको हराना किसी भी अन्य टीम के लिए बहुत ही मुश्किल होगा। पिछला संस्करण सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन अब आगामी संस्करण को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

आईपीएल इतिहास में बिकने वाले 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

3 खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं 500 से ज्यादा विकेट

आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 3 खिलाड़ी

4 नामी क्रिकेटर जिनकी जर्सी को किया गया रिटायर

गूगल पर साल 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टाॅप 7 क्रिकेटर्स

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टाॅप 5 गेंदबाज

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा POTM जीतने वाले 4 खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका में भारत के लिए हर फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप- 3 खिलाड़ी (एक्टिव प्लेयर)

5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

3 युवा खिलाड़ी जो आईपीएल 2024 की नीलामी में आग लगा देंगे।
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador