This content has been archived. It may no longer be relevant
19 दिसंबर को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें कई शानदार खिलाड़ियों के ऊपर सभी फ्रेंचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी इस ऑक्शन में अपनी छाप छोड़ी।
अनकैप्ड खिलाड़ी झटवेध सुब्रमण्यम को सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी संस्करण के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। झटवेध सुब्रमण्यम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपए में खरीदा। झटवेध सुब्रमण्यम ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तमाम लोगों का दिल जीता था। बता दें, तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल में Lyca Kovai Kings की ओर से खेलते हुए झटवेध सुब्रमण्यम ने 21 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे और इसी वजह से उनकी टीम ने इसमें जीत दर्ज की थी।
झटवेध सुब्रमण्यम का रनअप काफी शानदार है और उनके पास किसी भी बल्लेबाज को चकमा देने की काबिलियत है। झटवेध सुब्रमण्यम ने TNPL में अभी तक 11 विकेट अपने नाम किए है। बता दें, झटवेध सुब्रमण्यम का जन्म हांगकांग में हुआ था लेकिन 2021 में वो चेन्नई में रहने आ गए थे।
आगामी संस्करण के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे झटवेध सुब्रमण्यम
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ट्रैविस हेड को 6 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा है। श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा। यही नहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को खरीदने के लिए जमकर पैसा उड़ाया। पैट कमिंस 20 करोड़ 50 लाख रुपए में बिके। पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। केकेआर ने जयदेव उनादकट को एक करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा।
टीम इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है और उनको हराना किसी भी अन्य टीम के लिए बहुत ही मुश्किल होगा। पिछला संस्करण सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन अब आगामी संस्करण को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी।