इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी शिकस्त दी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा ही प्लेऑफ के चार मैच होते हैं। क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 और फाइनल। क्वालीफायर 1 में आईपीएल 2024 की अंक तालिका की पहली और दूसरी टीम आपस में भिड़ती है। इसके बाद एलिमिनेटर मैच तीसरी और चौथी टीम के बीच में होता है। जो भी टीम एलिमिनेटर में जीत दर्ज करती है वो आईपीएल 2024 के फाइनल की दौड़ में बनी रहती है जबकि हारने वाली टीम इस दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जाती है।
एलिमिनेटर जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम के खिलाफ मैच खेलती है। इसके बाद जो भी इस मैच को अपने नाम करता है तो फाइनल में अपनी जगह बनाता है। अभी तक एलिमिनेटर जीतने वाली टीम ने सिर्फ एक ही बार इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में यह शानदार उपलब्धि अपने नाम की थी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर जीतने के बाद ट्रॉफी को किया है अपने नाम
बता दें, आईपीएल 2016 संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरे पायदान पर अपनी जगह पक्की की थी। एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 रनों से हराया और क्वालीफायर 2 में टीम ने गुजरात लायंस के खिलाफ जीत दर्ज की। इसके बाद हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला गया था। इस फाइनल मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रनों से अपने नाम किया।
2016 सीजन के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर जीतने के बाद 2021 सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल को टीम अपने नाम करने में नाकाम रही। यही नहीं 2012 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने एलिमिनेटर जीतने के बाद फाइनल में अपना स्थान ग्रहण किया था लेकिन टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।