
इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई थी हालांकि टीम इस समय बेहतरीन स्थिति में है और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य अर्धशतक बनाया।
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान ऋषभ पंत ने बेहतरीन हेलीकॉप्टर शॉट भी जड़ा जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है। यह सब देखने को मिला लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 18वें ओवर में। मथीशा पथीराना की गेंद पर ऋषभ पंत ने एक हाथ से शानदार हेलीकॉप्टर शॉट खेला। ऋषभ पंत को इस गेंद पर पूरे 6 रन मिले। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने 79 मीटर का जबरदस्त छक्का जड़ा। महेंद्र सिंह धोनी भी इस शॉट को देख हैरान रह गए और उन्होंने भी इसकी विकेटकीपिंग करते समय जमकर प्रशंसा की।
यह रही वीडियो:
ऋषभ पंत ने बनाया बहुमूल्य अर्धशतक
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 63 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान धाकड़ बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 167 रन चाहिए। भले ही यह स्कोर काफी कम है लेकिन यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है और मेजबान के पास कई धाकड़ गेंदबाज है। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।