चेन्नई में रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, इस बेहतरीन रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले बने सबसे दिग्गज खिलाड़ी

सितम्बर 22, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Ashwin (Source X)

चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें, टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट के दौरान एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की है।

रविचंद्रन अश्विन सबसे दिग्गज खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक जड़ा और एक ही पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 113 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और दो छक्के जड़े। रविचंद्रन अश्विन की यह पारी इसलिए महत्वपूर्ण थी क्योंकि एक समय भारतीय टीम ने अपने 6 विकेट 144 रन पर ही खो दिए थे। हालांकि इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए 199 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

भले ही पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन एक भी विकेट हासिल ना कर पाए हो लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई। दूसरी पारी में बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के सामने टिक ना सका।

भारत ने पहले टेस्ट को किया अपने नाम

बता दें कि पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए थे। रविचंद्रन अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली थी जबकि यशस्वी जायसवाल ने 56 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से शाकिब अल हसन ने 32 रन बनाए थे। मेजबान की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके।

इसके बाद मेजबान ने अपनी दूसरी पारी को 287 रन पर 4 विकेट पर घोषित कर दिया। 515 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश हासिल नहीं कर पाया और टीम 234 रन पर ऑलआउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट झटके जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए। रविचंद्रन अश्विन अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।

IND vs BAN पहले टेस्ट के बाद WTC Points Table का ताजा हाल-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी-

इन टीमों को महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली है हार

विराट कोहली ने किस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक?

टेस्ट क्रिकेट में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी?

WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अमीरी में रोहित से आगे हैं शाकिब अल हसन, नेटवर्थ 600 करोड़ पार…

हार्दिक पांड्या इन 8 महंगी गाड़ियों के हैं मालिक

ये 7 दिग्गज बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में नहीं लगा पाए हैं एक भी शतक

विराट कोहली की दरियादिली, इस युवा को गिफ्ट में दिया अपना बैट
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8