
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, जारी चैंपियंस ट्राॅफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच देखने के लिए लाहौर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि जारी टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज 5 मार्च, बुधवार को लाहौर स्थित गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
तो वहीं, राजीव शुक्ला के गद्दाफी स्टेडियम पहुंचने की वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। शुक्ला स्टेडियम में मौजूद वीआईपी बाॅक्स में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ बैठे हुए नजर आए।
देखें राजीव शुक्ला के गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद होने की यह वीडियो
खैर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ, दूसरे सेमीफाइनल मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, कीवी टीम को इस टारगेट तक पहुंचाने में युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र (108 रन, 101 गेंद) और अनुभवी बल्लेबाज व कप्तान केन विलियमसन (102 रन, 94 गेंद) की शतकीय पारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रचिन ने जारी का टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाया, और वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने चैंपियंस ट्राॅफी के एक सीजन में दो शतक लगाए हैं। देखने लायक बात होगी क्या देखने लायक बात होगी कि क्या साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड से मिले 363 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर पाती या नहीं?
साथ ही बता दें कि इस मैच की विजेता टीम 9 मार्च को भारत के खिलाफ जारी चैंपियंस ट्राॅफी का सेमीफाइनल मैच खेलती हुई नजर आएगी। गौरतलब है कि भारत ने पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल कर, लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्राॅफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।