“जडेजा बैटिंग पर है, तो मुझे चुप रहना चाहिए”, अब संजय मांजरेकर का ये कमेंट हुआ वायरल
जडेजा को लेकर संजय मांजरेकर ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया, जो वायरल हो गया
अद्यतन – जून 2, 2024 8:27 पूर्वाह्न
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले वार्म अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रनों से हराया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऋषभ पंत (53*) व हार्दिक पांड्या (40*) की तेज तर्रार पारी की बदौलत बोर्ड पर 182 रन लगाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी।
हालांकि, भारतीय पारी के दौरान पांड्या ने 17वें ओवर में तनवीर इस्लाम को लगातार तीन छक्के जड़े। लेकिन इसी ओवर की 5वीं गेंद पर तनवीर ने सूर्यकुमार यादव (31) को आउट कर दिया। इसके बाद क्रीज पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आए। ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा एक्रॉस गए और तेजी से बल्ला चलाया, लेकिन उनके बल्ले से गेंद नहीं लगी और उनका बैलेंस बिगड़ गया।
इस दौरान विकेटकीपर लिटन दास ने उनकी गिल्लियां उड़ा दीं। फिर थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखने के बाद जडेजा को नॉट आउट करार दिया। इस पर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया, जो वायरल हो गया। उन्होंने कहा-
‘यहां से तो आउट लग रहा है, लेकिन जडेजा बैटिंग पर है, तो मुझे चुप रहना चाहिए’
अब ये कमेंट वायरल हो रहा है, ये क्यों वायरल हो रहा है? इसके पीछे कहानी आप सभी जानते ही होंगे। रवींद्र जडेजा और संजय मांजरेकर के बीच कई मौकों पर नोकझोंक हो चुकी है। मांजरेकर कई बार जडेजा को लेकर कमेंट कर चुके हैं और जडेजा ने भी उनको करारा जवाब दिया है।
रिंकू सिंह बनाम रवींद्र जडेजा
इस बीच रिंकू सिंह बनाम रवींद्र जडेजा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक जडेजा ने 36 T20I पारियों में बल्लेबाजी की और इन पारियों में उन्होंने 36 चौके और 13 छक्के लगाए हैं। यानी कुल 49 बाउंड्रीज उनके नाम है। दूसरी ओर रिंकू सिंह महज 11 T20I पारियों में 31 चौके और 20 छक्के जड़ चुके हैं। यानी कुल 51 बाउंड्रीज रिंकू के नाम है। अब इस स्टैट्स को लेकर लोग रवींद्र जडेजा पर हमलावर हैं। ऐसे में वार्म अप मैच में जडेजा की बैटिंग ने एक बार फिर इस बहस को छेड़ दिया है।