जानें कब होगा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया टीम का ऐलान? पूरी खबर पढ़ें यहां

मई 23, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Indian Test Team (Image Credit- Twitter/X)

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। इस बीच, इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की भारतीय टीम की घोषणा को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 24 मई को सभी चयनकर्ता बीसीसीआई के हेडक्वार्टर जो मुंबई में है, वहां बैठक करेंगे और इंडिया टीम को चुनेंगे। यह बैठक भारतीय समय के अनुसार दिन में 1 बजे होगी। रिपोर्ट का यह भी मानना है कि, आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।

आगामी टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि,‌ अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा को अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए देखा जाएगा। उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद टी20 प्रारूप से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। साथ ही सिर्फ रोहित ने ही नहीं, बल्कि शानदार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

टीम इंडिया को आगामी टेस्ट सीरीज में दोनों खिलाड़ियों की कमी काफी खलने वाली है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तमाम फैंस के मन में यही सवाल उठ रहा था कि किसे अब टीम इंडिया की कमान दी जा सकती है। शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शुभमन गिल का है।

24 मई को हो सकती है टीम इंडिया की घोषणा

कई भारतीय खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 में भाग ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल के इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शदीप सिंह को भी टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल यह देखना बेहद जरूरी होगा कि आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं?

MCW Sports Subscribe