बांग्लादेशी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरुआती मैचों में गेंद और बल्ले से खास प्रदर्शन कर पाने में नाकामयाब रहे थे। शाकिब के खराब फॉर्म पर तंज कसते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि उन्हें टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेना चाहिए। शाकिल अल हसन ने फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ अहम मुकाबले में 64* रन की पारी खेल आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया।
इस मैच विनिंग पारी के बाद वीरेंद्र सहवाग के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑलराउंडर ने कहा कि, उनके पास किसी को जवाब देने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन पूर्व बांग्लादेशी खिलाड़ी इमरुल कायेस वीरेंद्र सहवाग के रवैये से आगबबूला हो गए हैं, उन्होंने सहवाग को लताड़ लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।
वीरेंद्र सहवाग पर बुरी तरह भड़के इमरुल कायेस
पूर्व बांग्लादेशी खिलाड़ी इमरुल कायेस का कहना है कि वीरेंद्र सहवाग को खिलाड़ियों को सम्मान करना नहीं आता है। क्योंकि उन्हें अपने करियर में वो सम्मान नहीं मिल पाया है। कायेस ने बांग्लादेशी मीडिया पर बात करते हुए कहा, ‘शाकिब 1 या 2 दिन में शाकिब-अल-हसन नहीं बने। वह एक बार नहीं बल्कि लंबे समय से सभी फॉर्मेट में नंबर 1 आईसीसी ऑलराउंडर हैं। उनके जैसे खिलाड़ी को सम्मान की जरूरत है, जो वीरेंद्र सहवाग को अपने करियर में नहीं मिला। इसलिए शायद वह दूसरों को सम्मान देने या सम्मान देने के बारे में कुछ नहीं जानता।’
नीदरलैंड्स को पिछले मुकाबले में 25 रनों से हराकर बांग्लादेश अभी भी सुपर-8 में पहुंचने की रेस में बनी हुई है। टीम ग्रुप-डी पॉइंट्स टेबल में तीन मैचों में दो जीत, और 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश ग्रुप स्टेज राउंड का आखिरी मैच 17 जून को नेपाल के खिलाफ खेलने वाली है।
सुपर-8 में जगह पक्की करने के लिए टीम को यह मैच जीतना होगा। अगर टीम सुपर-8 में पहुंचती है तो फिर अपना पहला मुकाबला 22 जून को भारत के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेलेगी।