1. रोहित शर्मा के स्टेज पर आते ही फैंस चिल्लाने लगे- स्टार्क-स्टार्क…., देखिए फिर हिटमैन का जवाब
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में फैंस स्टार्क-स्टार्क चिल्लाते हुए नजर आते हैं, तो वहीं इन फैंस को जबाव देते हुए हिटमैन कहते हैं- Calm Down Guys यानी रोहित ने मजाक में फैंस को शांत होने के लिए कहा है।
2. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान आया सामने
रोहित शर्मा 14 जुलाई को डलास में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस वक्त उनसे रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया था। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- उन्होंने इतना आगे के बारे में नहीं सोचा है। तो जाहिर है, आप मुझे कुछ और समय खेलते हुए देख सकते हैं।
3. नसीम शाह के बाद PCB ने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को NOC देने से किया इनकार, पढ़ें बड़ी खबर
PCB ने हाल में ही टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को NOC देने से मना कर दिया है, जिसके बाद उन खिलाड़ियों का विदेशी टूर्नामेंट्स में खेलने का रास्ता कठिन हो गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफों की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सबसे पहले पीसीबी ने तेज गेंदबाज नसीम शाह को एनओसी देने से मना किया था, जिसके बाद उन्हें द हंड्रेड से अपना नाम वापिस लेना पड़ा। तो वहीं अब खबर आ रही है कि बोर्ड ने कप्तान बाबर आजम, पूर्व कप्तान शाहीन अफरीदी और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को एनओसी देने से मना कर दिया है।
4. ऑस्ट्रेलिया ने स्काॅटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने आज 15 जुलाई को सितंबर 2024 में होने वाले इंग्लैंड और स्काॅटलैंड दौरे के लिए क्रमश: टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बारलेट, कूपर कैनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जैक फ्रेजर मैगर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, स्पेंसल जाॅन्सन, मार्कस स्टोइनिस और एडम जंपा को जगह मिली है।
5. श्रीलंका सीरीज के लिए इन 4 बल्लेबाजों में टीम इंडिया का ओपनर बनने की लड़ाई शुरू, क्या करेगी बीसीसीआई?
श्रीलंका का भारत दौरा 27 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसमें वह तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। तो इस सीरीज में भारत की ओर से शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम बतौर ओपनर सामने आ रहा है। देखने लायक बात होगी कि बीसीसीआई किन खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए चुनती है।
6. रिपोर्ट्स: PCB से मेजबानी छिनेगी ICC, Champions Trophy 2025 के मैच इन 2 जगहों पर खेले जा सकते हैं
चैंपियंस ट्राॅफी के मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास हैं, तो वहीं अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या भारत इस दौरे के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं? हालांकि, अगर द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट की माने तो भारत रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा लाता है और अगर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो आईसीसी को भारी नुकसान हो सकता है। इस वजह से भारत के मैच दुबई में शिफ्ट किए जा सकते हैं।
7. Team India के ड्रेसिंग रूम से सामने आया गजब वीडियो, Rinku Singh कर रहे थे पूरी नौटंकी
T20 क्रिकेट में Team India का विजय रथ जारी है, जहां अब युवा खिलाड़ियों से लबरेज भारतीय टीम ने Zimbabwe को टी20 सीरीज में मात दी है। वहीं इस जीत के बाद युवा खिलाड़ियों में अलग ही जोश था, इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो आया है और ये वीडियो फैन्स के बीच काफी वायरल हो रहा है।
8. Gambhir से नाराज नहीं हैं SRK, हेड कोच बनने के बाद पहली बार Gautam ने की किंग खान से मुलाकात
जल्द ही Gautam Gambhir टीम इंडिया के साथ अपने कोचिंग सफर का आगाज करेंगे, जिसे लेकर टीम के फैन्स भी खासा उत्साहित हैं। तो दूसरी ओर गंभीर का टीम इंडिया का कोच बनाए जाना, KKR टीम के लिए एक बड़ा झटका है। लेकिन उसके बाद भी किंग खान यानी की Shah Rukh Khan गंभीर से नाराज नहीं हैं और दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों गले लगते हुए नजर आ रहे हैं।
9. अभिषेक शर्मा को श्रीलंका सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए: सबा करीम
27 जुलाई से श्रीलंका का भारत दौरा शुरू होने वाला है। तो वहीं इस दौरे के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम का बड़ा बयान सामने आया है। करीब ने कहा है कि अभिषेक शर्मा को श्रीलंका सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
10. “स्टेडियम में अब तंबाकू-गुटखे का विज्ञापन दिखा तो….” एक्शन में स्वास्थ मंत्रालय, BCCI को नोटिस होगा जारी
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने हाल ही में ऐलान करने वाला है कि भारत के किसी भी स्टेडियम में तंबाकू और गुटखे के विज्ञापन नहीं लगाए जाएंगे। आईपीएल जैसे लोकप्रिय टूर्नामेंटों की मेजबानी करने वाले कई क्रिकेट मैदानों पर तंबाकू के विज्ञापन प्रदर्शित किए जाते हैं, जिनमें गुटखा-पान मसाला शामिल हैं। जाहिर सी बात है कि इन विज्ञापनों की वजह से बीसीसीआई को अच्छी खासी कमाई होती है। लेकिन यह देश के युवाओं को गलत रास्ते पर धकेल रहा है।








