जुलाई-29 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन – जुलाई 29, 2024 5:34 अपराह्न
1. Ben Stokes Test Records: बेन स्टोक्स का बड़ा कारनामा, 43 साल पहले का पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास
एजबेस्टन में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग की। क्रीज पर आते ही उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन किया। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 28 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के लगाए और 203.57 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 57 रन बनाए। उन्होंने महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
2. साल 2024 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की
भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए साल 2024 अभी तक काफी शानदार रहा है। वह 2024 में एक हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने महज 22 साल की उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे किए हैं, इसी के साथ भारत के लिए सबसे कम उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने के मामले में उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है।
3. VIDEO: अश्विन ने चखा अपनी ही दवा का स्वाद, TNPL में मांकडिंग का शिकार होने से बाल-बाल बचे
तमिलनाडु़ प्रीमियर लीग (TNPL 2024) में रविवार को डिनडिगुल ड्रैगन्स और नेलाली रॉयल किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को अपने ही दवा का स्वाद चखने को मिला। अश्विन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाजों को रन-आउट करने के लिए जाने जाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक अश्विन ऐसा कर चुके हैं। हालांकि, TNPL में वह खुद इस मामले में फंसते-फंसते हुए बचे हैं।
4. “मैंने पहले ही ड्रेसिंग रूम में लोगों को बात करते हुए सुना है”- क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किए जाने पर बोले राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को पेरिस की अपनी यात्रा के दौरान क्रिकेट को ओलंपिक गेम्स में शामिल करने के लिए अपना भरपूर समर्थन व्यक्त किया। पूर्व खिलाड़ी ने खुलासा किया कि वर्तमान क्रिकेटरों के बीच इसको लेकर एक काफी उत्साह है। उन्होंने इसे भारत और क्रिकेट के लिए एक बड़ा क्षण बताया।
5. “यही वह ‘टेम्पलेट’ है जिसके साथ हम खेलना चाहते हैं”- सूर्यकुमार ने बताया टी-20 फॉर्मेट में क्या होगा भारत का अप्रोच
श्रीलंका बनाम भारत दूसरे टी20 मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, ‘‘हमने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस बारे में बात की थी कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। यही वह ‘टेम्पलेट’ है जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं।’’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘खराब मौसम में 160 से कम का स्कोर अच्छा होता। बारिश ने हमारी मदद की। लड़कों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी।
6. ENG vs WI: एजबस्टन टेस्ट मैच में मार्क वुड के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान
बर्मिंघम के एजबस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद पोस्ट मैच के दौरान बेन स्टोक्स ने मार्क वुड को लेकर कहा- मुझे लगता है कि उसे (मार्क वुड) को जो अवाॅर्ड मिले हैं, वे सच में उन्हें पाने के हकदार हैं। जब भी वह इंग्लैंड की टी-शर्ट पहनते हैं तो हमेशा प्रयास करते हैं कि वह खेल में अद्भुत साबित हो। वह एक शेर दिल खिलाड़ी है, एक कप्तान के रूप में 45 मिनट या इससे अधिक समय के लिए उनके पास गेंदबाजी के लिए आप देख सकते हैं।
7. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के एक महीने बाद, अपने कैच को लेकर SKY ने फिर से बोली स्पेशल बात
29 जून 2024 के दिन टीम इंंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, जहां रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताबी जंग में साउथ अफ्रीका को हराया था। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक बेहद अहम कैच पकड़ा था, जिसे लेकर अब फिर से उन्होंने बयान दिया है और ये वीडियो टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
8. रिएक्शन देने के मामले में टॉप करने लगे हैं Hardik Pandya, गजब स्वैग दिखाते हैं विकेट लेने के बाद
टीम इंडिया की टी20 कप्तानी हाथ से जाने का Hardik Pandya को कोई मलाल नहीं है, जहां ये खिलाड़ी मैदान पर मन लगाकर प्रदर्शन कर रहा है। श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में पांड्या गेंद के अलावा बल्ले से भी दम दिखा रहे हैं, इस बीच उनका एक रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
9. DDCA ने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन की घोषणा की
DDCA ने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन की घोषणा की है। यह शानदार टूर्नामेंट अगस्त के दूसरे हाफ में खेला जाएगा और इसके सभी मुकाबले नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इसमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। दिल्ली प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी की नीलामी 28 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। कुल 6 पुरुष टीमों की सेल की टोटल रकम 49.65 करोड़ रुपए है।
10. इशान किशन थोड़ा सा फैशन में लग गया था और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है: बासित अली
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने हाल ही में बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की भारतीय टीम में अनुपलब्धता को लेकर अपना पक्ष रखा है। बासित अली के मुताबिक इशान किशन ने खेल से अपना ध्यान हटाया और फैशन पर ज्यादा फोकस करने लगे। बता दें, काफी समय से इशान किशन को भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए देखा नहीं गया है।