जून 02 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

जून 2, 2024

No tags for this post.
Spread the love
IND vs BAN (Pic Source-X/BCCI)

1) IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच में जीत के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले वार्म अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रनों से हराया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऋषभ पंत (53*) व हार्दिक पांड्या (40*) की तेज तर्रार पारी की बदौलत बोर्ड पर 182 रन लगाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवर में 122 रन ही बना सकी। (पढ़ें पूरी खबर)

2) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को अकेले ही उखाड़ देंगे कुलदीप यादव, देखें रिकॉर्ड्स

टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी है। टूर्नामेंट का बहुचर्चित मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के सारे खिलाड़ियों ने हाल ही में आईपीएल खेला है, और वह सारे इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। खासकर स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), जिन्होंने बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) टी20 वर्ल्ड कप 2024: मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों ही अलग-अलग भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे: इरफान पठान

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम की शुरुआती प्लेइंग XI में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों को ही खेलते हुए देखा जाएगा। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मैच USA और कनाडा के बीच में खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

4) DK फैंस के लिए बुरी खबर, अब अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी ले लिया है संन्यास

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए देखा गया था। हालांकि जैसे ही आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा वैसे ही दिनेश कार्तिक ने इस शानदार टूर्नामेंट से संन्यास की घोषणा की। (पढ़ें पूरी खबर)

5) VIDEO: प्रैक्टिस सेशन के दौरान six-pack abs दिखाते हुए नजर आए विराट कोहली, 35 की उम्र में भी फिटनेस है टॉप क्लास

भारत की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जोर-शोर से न्यूयॉर्क में तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में टीम इंडिया ने कल नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच खेला। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। चूंकि वो एक दिन पहले ही न्यूयॉर्क पहुंचे थे तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया। हालांकि इस मैच के दौरान विराट कोहली मैदान पर मौजूद थे। (पढ़ें पूरी खबर)

6) जाने कब-कब टीम इंडिया ने खेले USA में टी20 मैच? यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

1 जून से टी20 क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाला है। पहला मैच मेजबान यूएसए और कनाडा (USA vs CAN) के बीच खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

7) टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और बाबर आजम के रिकॉर्ड की तुलना पर डालिए एक नजर

विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) के बीच तुलना करना करना कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने जब से लगातार अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया, फैन्स तब से विराट कोहली से उनकी तुलना करने लगे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) VIDEO: IND vs BAN के वार्म अप मैच में सिराज ने फेंकी अजीबोगरीब गेंद, बल्लेबाज, अंपायर, फील्डर सभी हुए हैरान

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले 1 जून (शनिवार) को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच एक वार्म-अप मैच खेला गया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। भारत को पहले झटका सैमसन के रूप में लगा जो इस मैच में रोहित के साथ ओपनिंग करने आए थे, थोड़ी ही देर बाद कप्तान रोहित शर्मा भी चलते बने। (पढ़ें पूरी खबर)

9) टी20 वर्ल्ड कप 2024: ऋषभ पंत आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए हैं पूरी तरह से तैयार

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दमदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें, साल 2022 के दिसंबर महीने में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस एक्सीडेंट में उन्हें काफी चोट आई थी। यही नहीं उनके पैर और घुटने के ऑपरेशन भी हुए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador