जून 06 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

जून 6, 2024

No tags for this post.
Spread the love
India Team (Pic Source-X)

1) टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारत ने धमाकेदार तरीके से की टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत, आयरलैंड को दी करारी शिकस्त

आज यानी 5 जून को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया। इस मैच में भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने बेहद खराब बल्लेबाजी की और टीम सिर्फ 96 रन पर ऑलआउट हो गई। आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। (पढ़ें पूरी खबर)

2) कुलदीप यादव का यही है सपना, टी20 वर्ल्ड कप 2024 हो अपना

भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने खुलासा किया है कि उनका यही सपना है कि वो वर्ल्ड कप को अपने नाम करें। इस समय भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग ले रही है। इस शानदार टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) T20I फॉर्मेट में Rohit Sharma ने अपने नाम की ये खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने

भारत के कप्तान रोहित शर्मा बुधवार, 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मैच के दौरान मेंस T20I में 4000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले बाबर आजम और विराट कोहली ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया था। वहीं न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स महिला T2oI में यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) टी20 वर्ल्ड कप 2024: आजम खान अभी सिर्फ 25 साल के हैं और उन्हें ऐसे ट्रोल नहीं किया जाना चाहिए: राशिद लतीफ

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान राशिद लतीफ ने आजम खान को अपना समर्थन दिया है। बता दें, युवा खिलाड़ी आजम खान को उनके शरीर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आजम का प्रदर्शन फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में तो काफी अच्छा रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) VIDEO: मैच भले टीम इंडिया ने जीता हो, लेकिन दिल तो ऋषभ पंत के इस reverse lap shot ने जीता, आपने देखा क्या

कल (5 जून) न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने अपने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ मैच से किया। इस मैच में टीम इंडिया ने सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 96 रनों पर ऑलआउट कर दिया। उसके बाद बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। (पढ़ें पूरी खबर)

6) T20 World Cup 2024: “कोई Asian टीम ही ट्रॉफी जीतेगी”- पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी एशियाई देशों में से कोई एक टीम जीतेगी। टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि वेस्टइंडीज और यूएसए की पिचें स्पिन-फ्रेंडली है, जिसके चलते एशियाई टीम टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा सकती है। वहीं दिलशान ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) वर्ल्ड कप के बाद फुटबॉल में करियर बनाएगा टीम इंडिया का यह स्टार खिलाड़ी, लाइसेंस लेने की है कोशिश

कुलदीप यादव, जो वर्तमान में टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने खुलासा किया है कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक प्रमाणित फुटबॉल कोच बनना चाहते हैं। 29 वर्षीय इस मिस्ट्री स्पिनर ने कहा कि वह उचित ट्रेनिंग लेने के बाद फुटबॉल कोचिंग में लाइसेंस लेना चाहते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) T20 World Cup 2024: यूएसए के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे इमाद वसीम, जाने बड़ी वजह

आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप का रोमांचक 9वां सीजन वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो चुका है। तो वहीं फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ में एक बार की चैंपियन पाकिस्तान अपने पहले मैच में मेजबान यूएसए का सामना करने वाली है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) तेजी से हो रहा है मोहम्मद शमी की फिटनेस में सुधार, जल्द दिखेगी गेंदबाजी में पुरानी धार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फैन्स मोहम्मद शमी को काफी याद कर रहे हैं, दूसरी ओर ये खिलाड़ी क्रिकेट में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करने में लगा हुआ है। जिसका नजारा शमी रील्स के जरिए फैन्स के साथ आए दिन शेयर करते रहते हैं और अब तेजी से उनकी फिटनेस मे सुधार हो रहा है। इसी कड़ी में गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर कर दिया है, जिसमें गेंदबाज का जोश देखने लायक है। (पढ़ें पूरी खबर)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador