जून 11- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जून 11, 2023

No tags for this post.
Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Cameron Green Mohammad Siraj Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

1. भारत को WTC फाइनल जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल की पहली पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम इंडिया पहली पारी में 296 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एलेक्स कैरी के 66 और मिचेल स्टार्क के 41 रनों के बल पर 270 रनों पर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 443 रनों का लक्ष्य रखा है। दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई थी। लेकिन वह मात्र 43 रनों की पारी खेल पाए। भारत ने चौथे दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (44 रन) और अजिंक्य रहाणे (20 रन) पर क्रीज पर मौजूद है।

2. शुभमन गिल के विवादित कैच पर कैमरून ग्रीन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

शुभमन गिल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दोनों ही पारियों में सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा। दूसरी पारी में शुभमन गिल 18 रन पर कैमरून ग्रीन के हाथों कैचआउट होकर विकेट गंवा बैठे। लेकिन रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद ग्राउंड को टच कर रही है। कैमरून ग्रीन ने शुभमन के कैच को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उस समय निश्चित रूप से मुझे लगा कि मैंने इसे पकड़ लिया है है, मुझे लगा वह साफ था और फिर गेंद को ऊपर फेंक दिया, स्पष्ट रूप से किसी भी संदेह का कोई संकेत नहीं दिखा। फिर यह थर्ड अंपायर के पास गया और वो इस पर राजी हो गए।

3. विराट कोहली ने WTC फाइनल खेलते हुए रचे कई कीर्तिमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी में विराट कोहली 14 रनों पर आउट हो गए थे। लेकिन चौथे दिन के अंत तक विराट दूसरी पारी में 44 रन पर क्रीज पर मौजूद है। आपको बता दें विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 5000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। विराट ने साथ ही में टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 2000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

4. शुभमन गिल के विकेट पर रोहित शर्मा ने जताई नाराजगी

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जा रहा है। चौथे दिन के बाद भारत को जीत के लिए 97 ओवरों में 280 रनों की जरूरत है। विराट कोहली (44 रन) और अजिंक्य रहाणे (20 रन) पर क्रीज पर मौजूद है। दूसरी पारी में शुभमन गिल को निराशाजनक अंदाज में 18 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैमरून ग्रीन ने कैच पकड़ गिल को पवेलियन भेजा। लेकिन रिप्ले में साफ देखा गया कि गेंद ग्राउंड को छू रही है। शुभमन गिल के विकेट पर मैदान में रोहित शर्मा ने जमकर नाराजगी जताई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

5. टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद एलेक्स कैरी ने दिखाया शानदार खेल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बोर्ड पर लगाए थे। लेकिन दूसरी पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। एलेक्स कैरी ने 105 गेंदो में 66 रनों की नाबाद पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 270 रनों पर पहुंचाया। अपनी पारी के दौरान एलेक्स कैरी ने रवींद्र जडेजा द्वारा डाले गए ओवर में शानदार कवर ड्राइव शॉर्ट लगाया था। जो फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

6. WTC फाइनल के दौरान मैदान में एक फैन ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 443 रनों का लक्ष्य रखा है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज अपना विकेट गंवा चुके हैं, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत नजर आ रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक भारतीय फैन अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं।

7. एशेज सीरीज से पहले पिच का हाल जानने में लगे हैं बेन स्टोक्स

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 16 जून से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पिच की परिस्थितियों का हाल जानने में लगे हुए हैं। लेकिन एजबेस्टन के हेड ऑफ स्पोर्ट्स टर्फ और ग्राउंड गैरी बारवेल ने बताया कि, उन्हें बेन स्टोक्स द्वारा विशिष्ट प्रकार की पिचों के बारे में पूछने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।

8. वेस्टइंडीज के डेब्यूडेंट एलिक अथानाजे ने वनडे फॉर्मेट में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

वेस्टइंडीज और यूएई के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है। सीरीज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज के डेब्यूडेंट एलिक अथानाजे ने 45 गेंदो में 65 रनों की पारी खेली। अथानाजे ने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक के क्रुणाल पांड्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अपने अर्धशतक को लेकर बात करते हुए एलिक अथानाजे का कहना है कि वह मैच से पहले काफी ज्यादा दबाव में थे।

9. अजिंक्य रहाणे को लेकर रिकी पोंटिंग ने कही बड़ी बात

अजिंक्य रहाणे ने लंबे समय बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करते हुए झंडे गाड़ दिए हैं। रहाणे ने WTC फाइनल की पहली पारी में 89 रनों की शानदार पारी खेली। रहाणे के प्रदर्शन के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का कहना है कि, रहाणे ने मौके का पूरा फायदा उठाया है और उनके पास अपने टेस्ट करियर को पुनर्जीवित करने का शानदार मौका है।

10. मैदान में आक्रमकता को लेकर सिराज ने कही बड़ी बात

मैदान में मोहम्मद सिराज अपने आक्रमक रवैये के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट वहीं दूसरी पारी में एक विकेट अपने नाम किया है। अपने आक्रमक रवैये को लेकर सिराज का कहना है कि, उनकी गेंदबाजी में आक्रमकता काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उन्हें अधिक सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि, मेरी गेंदबाजी में आक्रामकता काफी महत्वपूर्ण है। टेस्ट क्रिकेट आक्रामकता पर ही आधारित है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador