
क्रिकेट गलियारों में अक्सर अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की तुलना, पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी व खेल के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से होती रहती है। वजह से है कि कोहली ने सचिन के बहुत से क्रिकेट रिकाॅर्ड्स को तोड़ा है।
तो वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल में ही एक स्पोर्ट टाॅक शो में विराट कोहली और सचिन तेंदलुकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। एंडरसन का कहना है कि उन्हें कोहली को गेंदबाजी करना, सचिन से भी ज्यादा कठिन लगा।
जेम्स एंडरसन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही जेम्स एंडरसन टाॅक स्पोर्ट पाॅडकास्ट के एक शो में नजर आए। इस शो में उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा- मुझे विराट कोहली को गेंदबाजी करने सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा कठिन लगा।
खैर, जब भी भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज होती थी, तो क्रिकेट फैंस की नजर विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच होने वाले कम्पटीशन पर रहती थी। हालांकि, अब जबकि 20 जून से इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है, तो खेल के ये दो दिग्गज इस बार खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
बता दें कि एंडरसन ने पिछले साल 188 टेस्ट मैचों में 705 विकेट लेने के बाद, खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट को अलविदा कह दिया था। तो वहीं, आईपीएल 2025 के दौरान विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।
तो वहीं, कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के खिलाफ 36 पारियों में 43.57 की औसत से कुल 305 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान 7 बार एंडरसन कोहली का विकेट लेने में भी सफल रहे। दूसरी ओर, इंग्लैंड और भारत के बीच आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी के नाम से खेला जाएगा। इस बात की घोषणा हाल में ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने की है।