गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पापुआ न्यू गिनी के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बनाए। टीम की ओर से सेसे बाउ ने 43 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। सेसे बाउ के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज किप्लिन डोरिगा ने 18 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए। कप्तान असद वाला ने 21 रनों की पारी खेली जबकि चार्ल्स अमीनी ने 12 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके जबकि अल्जारी जोसेफ ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। अकील हुसैन, गुडेकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट झटके। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपना काम बखूबी से निभाया।
वेस्टइंडीज ने जीता आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला
वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मिले लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की शुरुआत इस मुकाबले में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और जॉनसन चार्ल्स पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि वेस्टइंडीज की ओर से ब्रेंडन किंग ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 34 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
ब्रेंडन किंग के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 27 रन बनाए। हालांकि टीम की ओर से रोस्टन चेज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। आंद्रे रसेल ने 15* रनों का योगदान दिया। पापुआ न्यू गिनी की ओर से कप्तान असद वाला ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट झटके। भले ही इस मैच को वेस्टइंडीज अपने नाम किया हो लेकिन पापुआ न्यू गिनी ने उन्हें टक्कर काफी अच्छी दी।