इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण मैच वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में पापुआ न्यू गिनी के बेहतरीन खिलाड़ी सेसे बाउ ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। सेसे बाउ ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी थी।
इसी के साथ बेहतरीन खिलाड़ी ने अपने नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज किया है। कप्तान असद वाला के बाद सेसे बाउ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला ने टूर्नामेंट के 2021 संस्करण में ओमान के खिलाफ यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी। हालांकि सेसे बाउ ने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सेसे बाउ की इसी अर्धशतकीय पारी की वजह से पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 136 रन बनाए।
वेस्टइंडीज को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच जीतने के लिए 137 रनों की जरूरत है
सीसी बाउ के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज किप्लिन डोरिगा ने 18 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए। कप्तान असद वाला ने 21 रनों की पारी खेली जबकि चार्ल्स अमीनी ने 12 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके जबकि अल्जारी जोसेफ ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। अकील हुसैन, गुडेकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट झटके। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपना काम बखूबी से निभाया। वेस्टइंडीज को अगर पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 137 रन बनाने होंगे।