“तेल लगाओ डाबर का, विकेट गिराओ बाबर का”- IND vs PAK मैच से पहले ऋषभ पंत ने क्यों दिया ये बयान?

जून 9, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Rajat Sharma & Rishabh Pant (Photo Source: X)

दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना से उबरने के बाद स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने IPL 2024 के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी की। इसके बाद पंत को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम में चुना गया। टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अब अपना अगला मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी और इस मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

आपको पता होगा कि जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होती है तो लोग इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए हर काम-काज तक छोड़ देते हैं। भारत और पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि कई अन्य देशों के क्रिकेट फैंस भी इस राइवलरी को एंजॉय करते हैं और मैदान पर भी बहुत कुछ घटता है। इसी को लेकर इस भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ‘तेल लगाओ डाबर का और विकेट गिराओ बाबर का’ वाली लाइन पर बयान दिया है।

बाबर आजम को लेकर हो रहे नारेबाजी पर ऋषभ पंत का बयान

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जाने से पहले ऋषभ पंत का एक इंटरव्यू इंडिया टीवी पर रिकॉर्ड किया गया। आप की अदालत शो में रजत शर्मा ने ऋषभ पंत से पूछा कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में ये नारे खूब लगते हैं कि तेल लगाओ डाबर का, विकेट गिराओ बाबर का।

इस पर पंत ने हंसते हुए कहा, “मैं ये बोलना चाहता हूं कि अगर हम एक खिलाड़ी के तौर पर देखें वो लोग भी अपनी देश के लिए काफी मेहनत करते हैं। ऐसा नहीं है कि एक नोंक झोक लगी रहती है, लेकिन इसमें एक दिलचस्प चीज है कि इमोशन एकसाथ आता है, जैसे एक देश के तौर पर भारत, एक देश के तौर पर पाकिस्तान। फैंस भी नए-नए नैरेटिव स्टार्ट करते हैं, जैसे आपने बोला कि…तेल लगाओ डाबर का, विकेट लो बाबर का। सर ये सब चीजें और इंट्रस्टिंग बनाती हैं।”

आपको बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 6 मुकाबले भारत ने जीते हैं और सिर्फ एक मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है। 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को हार मिली थी। वहीं, 2022 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में मात दी थी।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador