नसीम शाह को Pcb ने दिया झटका, द हंड्रेड में खेलने के लिए नहीं मिला बोर्ड से Noc

जुलाई 13, 2024

Spread the love
Naseem Shah Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने द हंड्रेड में भाग लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी के एप्लिकेशन को चेक करने के बाद, सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि एनओसी को अस्वीकार करने का निर्णय एहतियात के तौर पर किया गया था।

पाकिस्तान की टीम को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान की टेस्ट टीम के प्रमुख गेंदबाज माने जाने वाले नसीम शाह की उपलब्धता और फिटनेस टीम के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, जिसके चलते वह अब द हंड्रेड लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पीसीबी के इस फैसले के लिए उन्हें भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा।

दरअसल, बर्मिंघम फीनिक्स की टीम ने नसीम शाह को £125,000 यानी 1,35,49,960 रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। सूत्रों के मुताबिक, नसीम को चोटों से बचाने के लिए उनका आवेदन खारिज कर दिया गया था क्योंकि वह पिछले साल चोटिल हो गए थे और उन्हें फिटनेस की समस्या थी। आपको बता दें कि, वह पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते हैं।

चोट की वजह से 2023 ODI वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे नसीम शाह

अक्टूबर 2023 में, नसीम ने कंधे की समस्या के समाधान के लिए सर्जरी कराई थी। सर्जरी के कारण, वह 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे, उस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा था। उनकी सर्जरी के बाद, डॉक्टर्स ने चार से छह सप्ताह का आराम दिया था। इस चोट के कारण वह कम से कम तीन से चार महीने तक बाहर रहे।

इससे पहले ये भी खबरें सामने आईं थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में हिस्सा लेने के लिए अभी तक एनओसी नहीं दी है। ग्लोबल टी20 कनाडा लीग 25 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होने वाली है. ऐसे में ये तीनों स्टार खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनेंगे या नहीं ये भी अभी तक साफ नहीं हो सका है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है