न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में राशिद खान ने रचा इतिहास, विलियमसन के विकेट के साथ ही पूरी की अपनी हैट्रिक

जून 8, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Rashid Khan (Photo Source: Getty Images)

T20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए पहली बार न्यूजीलैंड को T20I क्रिकेट में हराया है। इसी के साथ इस मैच में ऐसा कुछ हुआ जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया। दरअसल इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान और लेग स्पिनर राशिद खान ने हैट्रिक पूरी की।

Rashid Khan ने पूरी की अपनी hattrick

दरअसल इस मैच में जैसे ही राशिद खान ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर केन विलियमसन का विकेट लिया, उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की। आपको बता दें कि इससे पहले युगांडा के खिलाफ मैच में राशिद ने पारी के आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिया था। युगांडा के खिलाफ राशिद खान ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बिलाल हसन को आउट किया था, जबकि आखिरी गेंद पर सेसनायडो को आउट किया था। हालांकि राशिद की इस हैट्रिक पर किसी का ध्यान नहीं गया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में राशिद खान ने लिए 4 विकेट

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और इब्राहीम जादरान (44) की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। इन दोनों के अलावा अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ने 22 रन बनाए, वहीं न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम के विकेट गिरने के सिलसिला जो पहले ओवर में शुरू हुआ वो 16वें ओवर में जाकर रुका। कीवी टीम के 9 बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और पूरी टीम 75 रनों पर सिमट गई। राशिद खान अफगानिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज फजलहक फारूखी और राशिद खान रहे, दोनों ने 4-4 विकेट अपने नाम किए।

राशिद खान ने इस मैच में केन विलियमसन (9), मार्क चैपमैन (4), माइकल ब्रेसवेल (0) और लौकी फर्ग्युसन (2) को आउट किया। उन्होंने चार विकेट लेकर अपनी टीम के जीत में अहम भूमिका निभाई और आने वाले मैचों में भी वो इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador