Samit Dravid India Under-19 squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने शनिवार, 31 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मल्टी फॉर्मेट सीरीज के शेड्यूल और भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का पहली बार अंडर-19 टीम में चयन हुआ है। समित द्रविड़ वनडे और चार दिवसीय दोनों स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस अंडर-19 सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए उत्तर प्रदेश के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद अमान को 50 ओवर की टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन चार दिवसीय मैचों के लिए टीम की कप्तानी करेंगे।
समित द्रविड़ ने हाल ही में कर्नाटक में अपना पहला सीनियर मेंस टी-20 टूर्नामेंट महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वहां वह मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं। समित ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए सात पारियों में 114 की स्ट्राइक रेट से अभी तक 82 रन बनाए हैं और आज उनकी टीम मैसूर वारियर्स का सेमीफाइनल मैच है। इंडिया अंडर-19 टीम 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तीन 50 ओवर के मैच खेलेगी, इसके बाद 30 सितंबर और 7 अक्टूबर को चेन्नई में दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
वनडे सीरीज के लिए टीम: रुद्र पटेल (वीसी) (जीसीए), साहिल पारख (एमएएचसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), मोहम्मद अमान (सी) (यूपीसीए), किरण चोरमले (एमएएचसीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगालिया (डब्ल्यूके) (एससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), युद्धजीत गुहा (सीएबी), समर्थ एन (केएससीए), निखिल कुमार (यूटीसीए), चेतन शर्मा (आरसीए), हार्दिक राज (केएससीए), रोहित राज अवत (एमपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)
चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम: वैभव सूर्यवंशी (बिहार सीए), नित्या पंड्या (बीसीए), विहान मल्होत्रा (वीसी) (पीसीए), सोहम पटवर्धन (सी) (एमपीसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगालिया (डब्ल्यूके) (एससीए), चेतन शर्मा (आरसीए), समर्थ एन (केएससीए), आदित्य रावत (सीएयू), निखिल कुमार (यूटीसीए), अनमोलजीत सिंह (पीसीए), आदित्य सिंह (यूपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)